हल्द्वानी में सम्पन्न हुई सक्षम की प्रांतीय बैठक

 *सक्षम प्रान्त उत्तराखंड ( कुमाऊँ-मंडल)की टोली बैठक संपन्न* 

 हल्द्वानी 12 जुलाई (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हलद्वानी )  *सक्षम* प्रांत उत्तराखंड की टोली बैठक का शुभारंभ प्रांतीय उपाध्यक्ष *श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत * द्वारा *संगठना सूत्र* पढ़कर किया गया । 



*संगम बैंकट हॉल कुसुमखेड़ा हल्द्वानी* में  राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी *श्रीराम मिश्रा जी* के सानिध्य में आयोजित  बैठक में 7 जुलाई को सम्पन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में धन संग्रह हेतु *दिव्यांग   सेवा निधि एप* की जानकारी विस्तार पूर्वक सभी दायित्व धारी एवं कार्यकर्ताओं को समझाई गई। श्री राम मिश्रा जी द्वारा बताया गया कि दिव्यांग सेवा निधि मैं  जो भी *दान दाता* धन दान करना चाहता है वह  ₹100, ₹500, रू1000 एवं 1999 रुपये अपनी सामर्थ्यानुसार दिव्यांग सेवा निधि एप के माध्यम से दान कर सकता है, जिसकी रसीद भी उनको ऑनलाइन माध्यम से तुरंत ही प्राप्त हो जाएगी । श्री राम मिश्रा जी ने सभी दायित्व धारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी *कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी* इस ऐप में पहले स्वयं अधिक से अधिक  दान करें तत्पश्चात एप की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद  समाज के सभी *प्रबुद्ध एवं जागरूक* व्यक्तियों के पास जाकर दिव्यांगों की  *सेवा एवं सहायता* हेतु सभी को दान करने के लिए प्रेरित करें । प्रांत सचिव *श्री ललित पन्त* जी ने अपने संबोधन में बताया कि *प्रांत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर  31 जुलाई 2021 से 1 अगस्त 2021* को संपन्न कराए जाएंगे । श्री पंत जी ने बताया कि सभी कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षणार्थी 31 जुलाई को अपराहन 2:00 बजे से संगम बैंकट हॉल हल्द्वानी में आ जाएंगे जिनके *भोजन एवं रात्रि विश्राम*  की व्यवस्था भी संगठन द्वारा ही कराई जाएगी । 1 अगस्त को प्रातः 6:00 बजे से *आरोग्य स्तोत्र* के साथ प्रशिक्षण शिविर विभिन्न सत्रों में आरंभ कराया जाएगा, जिसमें प्रातः  6:30 से 7:30 बजे तक का समय *योगा एवं प्राणायाम* के लिए भी रखा गया है । ततपश्चात अल्पाहार के बाद प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। श्री पन्त जी ने बताया कि कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर, विभिन्न सत्रों में निर्धारित समय अनुसार संपन्न कराया जाएगा , जो कि सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक एक निश्चित समय अंतराल में पाँच सत्रों में होंगे। 1 अगस्त को ही सायं 3:00 बजे से 4:00 बजे तक  कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का *समापन समारोह* भी कराया जाएगा।  प्रशिक्षण शिविर के लिए स्थान *संगम बैंकट हॉल कुसुमखेड़ा हल्द्वानी* निर्धारित किया गया । आज की बैठक में प्रांत सह सचिव *श्री भुवन गुणवंत* ने बताया कि नैनीताल जिला इकाई की *योजना बैठक* 12 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से  संगम बैंकट हॉल  हल्द्वानी में होगी । जिसमें संगठन के विस्तार हेतु सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को *आमंत्रित* किया गया है। इसी क्रम में निर्धारित किया गया की *जिला उधम सिंह नगर* की जिला कार्यकारिणी बैठक *15 जुलाई* को प्रातः 11:00 बजे से *बी,आर,सी काशीपुर* में संपन्न कराई जाएगी। आज की इस बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं द्वारा संगठन को *मजबूत* करने एवं *सक्षम*  संस्था का मुख्य उद्देश्य *सक्षम भारत समर्थ भारत* के तहत *दिव्यांगों* के हित हेतु अनेक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में आपसी *सामंजस्य* के साथ संगठन के क्रियाकलापों एवं उद्देश्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया । आज की बैठक में प्रान्त उपाध्यक्ष  *श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत,श्री श्याम धानिक,श्री किशन उपाध्याय,श्री सुरेश कपिल, श्री सतीश चौहान ,श्री लोकेश पंत, श्रीमती जया भंडारी, श्री कैलाश पंत, श्रीमती दीपा ढ़ौंडियाल, कमल  जी* सहित अनेक पदाधिकारी एवं दायित्व धारी मौजूद रहें। बैठक का समापन प्रांत उपाध्यक्ष श्याम धानिक जी द्वारा *कल्याण मंत्र* पढ़कर किया गया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...