अमरापुर घाट पर हुआ भव्य गंगा पूजन

 प्रेम प्रकाश मंडल ने अमरा पुर घाट पर किया भव्य गंगा पूजन 

संत टेऊँ राम जन्मोत्सव पर प्रेम प्रकाश मंडल के परमाध्यक्ष सद्गुरू भगत प्रकाश  महाराज के सानिध्य में हुआ गंगा पूजन ।

हरिद्वार 16 जुलाई  प्रेम प्रकाश मंडल के परमाध्यक्ष संत भगत प्रकाश महाराज के सानिध्य में प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक संत टेऊँ राम जी महाराज का पावन जन्मोत्सव डाम कोठी के निकट नव निर्मित अमरापुर घाट पर भव्य गंगा आरती के साथ मनाया गया जिससे मुख्य अतिथि के रूप में एच आर डी ए के सचिव ललित नारायण मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिद्वार नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी रहे। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश मंडल के परमाध्यक्ष सद्गुरू भगत प्रकाश महाराज ने संत टेऊँ राम महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला । समारोह के मुख्य अतिथि एच आर डी ए के सचिव ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि प्रेम प्रकाश मंडल एक धार्मिक संस्था के साथ समाजसेवी संस्था भी है जिसके माध्यम से इस कुम्भ मेले में हरिद्वार को तीन दिव्य, भव्य गंगा घाट मिले है। समारोह के विशिष्ट अतिथि हरिद्वार नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भक्ति काल के संतजनो में अखंड भारत के सिंध क्षेत्र में संत टेऊँ राम महाराज का जन्म हुआ जिन्होंने सनातन हिन्दू धर्म को संरक्षित रखते हुए समाज को प्रेम, भक्ति और सौहार्द का संदेश दिया। इस अवसर पर संत मनोहर लाल, संत रमेश लाल, हिमांशु के सौजन्य में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें पार्षद विनीत जौली, पूर्व सभासद विमल दयानी, तोष कुमार जैन, मिंटू पंजवानी, समाजसेवी संजय वर्मा, दिव्यम् यादव, नीलकंठ, सहित सिंधी  समाज से चंदवानी परिवार एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...