भोले महाराज के जन्मोत्सव पर गाँव -गाँव में राशन हो रहा हैं वितरित

 म0म0 स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने ग्रामीणो को 

वितरित किया राशन 


भोले जी महाराज के जन्मदिन

पर म0म0 स्वामी ललितानंद गिरि महाराज के सानिध्य में ग्रामीणो को वितरित किया जा रहा है राशन 

हरिद्वार /लाल तपड 30 जुलाई (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा) 





   हंस फाउंडेशन के संस्थापक देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक विभूत भोले जी महाराज के जन्मदिन पर जँहा हंस फाउंडेशन की संचालिका /अध्यक्ष  मंगला माता जी ने उत्तराखंड को तीस एम्बुलेंस दान करी वही निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज के सानिध्य में लाल तपड, रायवाला, छिदरवाला के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदो को राशन वितरित किया जा रहा है। माजरी गाँव के प्रधान अनिल पाल के आग्रह पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने ग्रामीणो को राशन वितरित किया। इस अवसर पर भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आई डी शास्त्री, की गरिमापूर्ण उपस्थित रही। आलोक यादव, ओमकार नेगी, नवीन शर्मा एवं भारत सदन के कर्मचारियों ने राशन वितरित करने में सहयोग प्रदान किया। हंस फाउंडेशन के विशेष सहयोगी  और मार्गदर्शक महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने बताया कि यह अभियान विगत एक माह से जारी है जो आगे भी चलता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...