प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरों सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून ने, ग्राम जिया पोता में आयोजित की जन जागरूकता गोष्ठी

हरिद्वार /बहादराबाद  (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) 




प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरों सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून के माध्यम से जनपद हरिद्वार के विकास खंड बहादराबाद के ग्राम जिया पोता में कोविड 19 ,सबको वैकसीन, मुफ्त वैकसीन महामारी से बचाव, जागरूकता,डेंगू मलेरिया की रोकथाम  एवं  प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना (मुफ्त राशन) के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि धर्मैंद्र चौहान रहे। जिला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पंकज ने ग्रामीणो को कोविड से बचाव के लिए जानकारी प्रदान की। जिला मलेरिया, डेंगू उन्मूलन  अधिकारी गुरू नाम सिंह ने लोगों को बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियो मेलेरिया, डेंगू से बचाव के उपाय बताये तथा लोगों को डेंगू के लक्षण और उपचार की जानकारी दी। प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरों सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी संजय वर्मा ने प्रधान मंत्री गरीब अन्न योजना की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने गरीब अन्न योजना का विस्तार नवम्बर माह तक कर दिया है जिसके अन्तर्गत एक यूनिट को पांच किलो खाद्यान्न निःशुल्क दिया जा रहा है। जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रोशनाबाद से आऐ डा0 हिमांशु अग्रवाल ने कार्यक्रम में  प्रतिभागीयो को स्वास्थ्य विभाग की इन्द्रधनुष, खुशियो की सवारी, टीकाकरण, पोलियो ड्राप ,आदि योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम में उज्जवल सपने सांस्कृतिक दल ने जन जागरूकता के लिए गीत संगीत और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागीयो के बीच प्रश्नोत्तरी एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया विजेताओ को पुरस्कृत भी किया गया। प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरों सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के निर्देशन  में आयोजित कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल अजीत पुर के अध्यक्ष दिनेश कश्यप, गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी तारा दत्त, संदीप कश्यप, प्रखर कश्यप, आदर्श कश्यप, मोमिन, शारूख, ललित, प्रदीप, फग्गू सिंह गुप्ता, शिखा शास्त्री एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइज़र नीकिता, और आशा कार्यकत्री उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर एस एस ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

 * आरएसएस स्वयंसेवको ने गंगा से निकला 25 टन कचरा*  हरिद्वार 20अक्टूबर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के मध्य हरिद्वार मण्डल द्वारा आज...