सुबोध राकेश ने अनाथ आश्रम जा कर मनाया जन्मदिन



*हरिद्वार बहादराबाद स्थित पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर वात्सल्य वाटिका अनाथ आश्रम हरिद्वार में रोजमर्रा वस्तु बच्चों में वितरित की व अनाथ बच्चों के संग अपना जन्मदिन मनाया*


*हरिद्वार/ बहादराबाद 6 जुलाई (अंकित पुरी गोस्वामी संवाददाता गोविंद कृपा बहादराबाद)   हरिद्वार बहादराबाद पहुंचकर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने वात्सल्य वाटिका अनाथ आश्रम हरिद्वार में रोजमर्रा की वस्तु बच्चों में वितरित की व उनके संग अपना जन्मदिन मनाया! इस शुभ अवसर पर सुबोध राकेश ने जन्मदिन पर अनाथ आश्रम मैं अनाथ बच्चों के साथ अपनी खुशियां जाहिर की और उन्हें उपहार स्वरूप रोजमर्रा की वस्तुएं वितरित की और उनके साथ समय व्यतीत किया


और उन्होंने बच्चों का हाल चाल जानना! सुबोध राकेश ने अनाथ बच्चों के लिए परमपिता परमेश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की! इस शुभ अवसर पर आश्रम के प्रधानाचार्य श्री रामवीर सिंह, श्री नंदलाल वर्मा, श्री विकास यादव, श्री सुभाष शर्मा, जॉनी प्रधान, नितिन त्यागी,अंकित त्यागी,राव शाहबाज राणा,शुभम चौधरी,सुधीर कुमार,अनिल कुमार,मामू कुमार,रोहित कुमार,अश्वनी कुमार,सूरज कुमार,प्रशांत सैनी,मेनपाल सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...