ब्रह्मलीन हो गए बाबा बंशी वाले


हरिद्वार 8 जुलाई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)   हजारों भक्तों के प्रिय, हृदयों में बसने वाले, अनगिनत अक्षय भंडारों के आयोजक,मां अन्नपूर्णा के पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त, ब्राह्मणों को दोनों हाथों से सम्मान सहित दान देने वाले, मानवमात्र की निस्वार्थ सेवा को ही अपना धर्म मानने वाले महान सन्त परम्परा के अनुयाई, हजारों भक्तों को पूरी ट्रेन बुक कराकर चारों धाम तीर्थोंकी यात्रा कराने वाले,महान ,सरल सन्त बाबा बंशी वाले, रात्रि दस बजे  इस नश्वर संसार को छोड़कर भगवान श्रीनारायण जी की गोद में समा गये , ऐसी महान सन्त आत्माएं सदियों में धरती पर अवतरित होती हैंऔर जनकल्याण को अपना ध्येय बनाती हैं।  बाबा बंशी वालो को माँ अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त थी और झोली में माँ लक्ष्मी का वास था ऐसे तपस्वी संत के ब्रह्मलीन हो जाने से संत समाज और उनके भक्तजनो में शोक व्याप्त है। 


  

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...