भाजपा हरिद्वार मंडल की कार्य समिति हुई सम्पन्न

 हरिद्वार  32 जुलाई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार में  निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार में कार्यसमिति की एक बैठक वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक जी, प्रभारी देशपाल रोड ,जिला अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर जयपाल सिंह, जिला महामंत्री भाजपा विकास तिवारी एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख ओमप्रकाश जमदग्नि, प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कन्हैया खैवड़िया उपस्थित रहे । कार्यसमिति बैठक का संचालन संयुक्त रुप से तरुण नैयर एवं दिनेश पांडे ने किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक  ने कहा की चुनाव नजदीक आते ही कुछ पार्टियां कुकर मुत्तो की तरह जमीन से बाहर आने लगी  हैं उन लोगों ने कई प्रांतों में मुफ्त बिजली आदि देने का नारा दिया है उन नारा देने वालो की राज्यों में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए । इसी प्रकार उत्तराखंड में भी ऐसे कुकर मुत्तो का कोई स्थान नहीं है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया की अबकी बार उत्तराखंड में 60 सीटों से अधिक सीटें लानी है । जिलाध्यक्ष भाजपा डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा को मजबूत करने के लिए हम एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हमारा एक एक कार्यकर्ता परिवार के सदस्य के समान हैं। जिला महामंत्री विकास  तिवारी ने कहा की भाजपा के उन पदाधिकारियों को सहन नहीं किया जाएगा जो भाजपा के कार्यकलापों में योगदान नहीं दे रहे हैं उन्होंने मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी को निर्देश दिया की ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करें । वीरेंद्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा की इस कार्यसमिति की व्यवस्था के लिए जो समितियां बनी थी उन्होंने कार्यसमिति को सफल बनाने के लिए पूरा अपना योगदान दिया वह सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं । तिवारी ने कहा की कार्यसमिति की व्यवस्था के संयोजक  तरुण नय्यैर एवं दिनेश पांडे , विकल राठी  का विशेष सहयोग रहा है यह सभी पदाधिकारी धन्यवाद के अधिकारी हैं । विशेष रुप से युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम मखीजा, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष मनीष चौटाला , किसान मोर्चा अध्यक्ष अजीत कुमार, पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विरेंद्र सेमवाल , ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष वात्सल्य बासु। कार्यसमिति में सभी मंडल के उपाध्यक्ष गण मंत्री गण कोषाध्यक्ष एवं पार्षद गण एवं कार्य समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...