हरिद्वार 3 जुलाई (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) कनखल स्थित एक
गंगा घाट का नाम रानी अवंती बाई लोधी के नाम से रखखा गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय विधायक श्री मदन जी के आशीर्वाद से रानी अवंतीबाई लोधी सभा के हरिद्वार,जिला अध्यक्ष नन्हे सिंह लोधी जी, ने घाट का उद्घाटन किया गया,जिसमें सहयोग रहा अमित गौतम जी ,विधायक प्रतिनिधि धीर सिंह पवार जी, कनखल मण्डल अध्यक्ष मयंक गुप्ता जी, सुमित लखेरा, निर्दोष ,धीर सिंह, छवि पन्त,
पुष्पराज कुशवाहा, पार्षद सुनील गुड्डू ,नितिन माणा ,प्रशान्त सैनी, आदि ,कई सालों बाद लोधी समाज को मिली सौगात आज दिनांक 3/7/ 2021 में रानी अवंतीबाई लोधी घाट तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर के सामने कनखल में है , लोधी समाज के सभी सम्मानित लोग एकत्र हुए जहां पर उन्होंने भाजपा सरकार में माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री मदन कौशिक जी के द्वारा आज लोधी समाज को कनखल हरिद्वार के अंदर रानी अवंती बाई लोधी घाट के नाम पर कनखल में गंगा घाट समाज को सौगात दी गई समाज ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कोशिक जी का कोटि-कोटि धन्यवाद किया, सभा में ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश लोधी जी ने कहा कि लोधी समाज की आवाज पर और हमारे प्रयास से माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी ने घाट का नाम रानी अवंतीबाई लोधी के नाम से रक्खा गया, और साथ ही माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी ने कहा कि बहुत जल्द रानी अवंती बाई लोधी जी कि मूर्ति स्थापना भी की जाएगी, समाज के अंदर आज भरपूर खुशी की लहर है जो कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय श्री मदन कौशिक जी द्वारा दी हुई खुशी है , इसके लिए समस्त लोधी समाज तहे दिल से बार बार कोटि-कोटि धन्यवाद करता है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवल किशोर जी,तीरथ लोधी, एवं लोधी समाज के लोगों ने पूरा सहयोग किया, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जय प्रकाश लोधी, विपिन राजपूत, शिवा राजपूत, जी ने कहा समाज के लिए कार्य किया है , और आगे भी हम ऐसे ही कार्य करते रहेगे ,जिसमें मुख्य कार्य क्रम सह संयोजक रहे, लक्ष्मी नारायण , विपिन राजपूत, शिवा राजपूत, अखिलेश पवार ,सचिन कश्यप, प्रदीप राजपूत, सोहन लाल कश्यप, अंकित राजपूत, मुकेश राजपूत, पुरुषोत्तम प्रजापति, अनिरुद्ध यादव, अजय राजपूत, रिंकू राजपूत, योगेश कुमार,दिपक कुमार, विशाल कश्यप, नीरज कश्यप, समस्त लोधी समाज, लाल मन लोधी, हिमांशु राजपूत, जानकी प्रसाद , सुशीला, कन्हैया लाल, पप्पू, जगदीश, रामकिशन, श्री कृष्ण, गोपीचंद, शंकर, मनोज, राम मोहन, राम चरण, राजू, चंदू बाज, भीमसेन, धनराज, दिनेश, राकेश, टीटू, ताराचंद, भोले, मेलाराम, राधा किशन, सेवक राम, हरदत, नत्थू लाल, लाऊ, नवल, लीलम, आशाराम, मंशा राम, बाबू राम, विक्का, रुपचंद, राम गोपाल, होरी लाल, जीवन लाल, दुल्लीचंद, ललित, विटटन, डालचंद ,गंगा प्रसाद ,गणेश, अजय, नीरज, कुंजी लाल ,कैलाश, राम जी, शामा, प्रमोद, मुनिष ,भोगराज ,जयप्रकाश ,नन्द किशोर, गौतम ,मुकेश, ठाकुर, ओमप्रकाश, बाबू ,योगेश, वेदप्रकाश लोधी, जी ने कोटि-कोटि धन्यवाद किया,।
No comments:
Post a Comment