रूडकी 24 जुलाई (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)
सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार के रुड़की विधानसभा में संस्कार पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में आज सैनी मीडिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।जिसमें भगवानपुर,रुड़की और मंगलौर क्लब के सम्मानित मीडिया एवं पत्रकारिता में सैनी समाज का नाम रोशन कर रहे है।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री अरूण सैनी जी,श्री रजनीश सैनी(जिला महासचिव),श्री देवीचंद सैनी जी (जिला उप कोषाध्यक्ष),श्री मनीष सैनी(जिला कोषाध्यक्ष),श्री आदेश सैनी(जिला उपाध्यक्ष),श्री सुविज्ञ सैनी जी(जिला सोशल मीडिया प्रभारी),श्री गुलशन सैनी(विधानसभा अध्यक्ष भगवान पुर),श्री नीतिश सैनी (झबरेड़ा विधानसभा महासचिव)आदि सभी लोग सम्मिलित हुए हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आशीष सैनी जी (जिला मंत्री) के द्वारा किया गया।मीडिया सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश सैनी(मुख्य सम्पदाक, सहयोग दर्शन),श्री बिजेंद्र सैनी जी(वरिष्ठ पत्रकार हिंदुस्तान समाचार पत्र),श्री अनुज सैनी जी (मुख्य प्रवक्ता जी न्यूज़ इंडिया हरिद्वार),श्री अनिल सैनी जी(महासचिव प्रेस क्लब रूड़की),श्री आकाश सैनी जी(सह संपादक, पार्वती सुषमा समाचार पत्र),श्री संजीव सैनी जी(सह संपादक ,सहयोग दर्शन समाचार पत्र),श्री बबलू सैनी जी(वरिष्ठ पत्रकार बद्री विशाल),श्री अजय सैनी जी(पत्रकार, न्यूज चैनल एंड पोट्रल),श्री अनिल सैनी जी (पत्रकार ,प्रेस क्लब मंगलौर)आदि मिडिया परिवार सम्मलित हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी एवं श्री रजनीश सैनी जी ने कार्यक्रम में आये सभी सैनी मीडिया भाइयों को हार्दिक शुभकामनाओ के साथ बहुत बहुत बधाई दी।मंच संचालन का कार्य श्री देवीचंद सैनी(जिला उप कोषाध्यक्ष)जी के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment