म0म0 स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने श्याम पुर थाने में ग्रामीणो को वितरित किया राशन

 हंस फाउंडेशन की ओर से श्यामपुर काँगडी क्षेत्र में जरूरतमंदो को वितरित किया गया राशन 

महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने श्याम पुर थाने में सीओ विजेन्द्र दत्त डोभाल के साथ एक सौ लोगों को वितरित किया राशन, सैनेटाईजर, मास्क 

हरिद्वार /श्याम पुर 4 जुलाई (सुदीप बनर्जी संवाददाता गोविंद कृपा श्याम पुर काँगडी) 

हंस फाउंडेशन की ओर से कोरोना काल मे मार्च 2020 से निरंतर उत्तराखंड के दूर देहात में ग्रामीणो को निःशुल्क राशन, सैनेटाईजर और मास्क वितरित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में जनपद हरिद्वार के श्याम पुर काँगडी क्षेत्र और श्याम पुर थाने में ग्रामीणो को एकत्र कर, सीओ विजेन्द्र दत्त डोभाल एवं महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कृष्ण कुमार वर्मा, एस आई रविन्द्र डोभाल, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, राधा कृष्ण के साथ एक सौ जरूरतमंदो को राशन किट, सैनिटाईजर, मास्क आदि वितरित किये। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि हंस फाउंडेशन एक समाजसेवी राष्ट्रव्यापी संस्था है जो सम्पूर्ण उत्तराखंड को, स्वस्थ, शिक्षित और विकसित करने के लिए संकल्पित है। भोले जी महाराज एवं मंगला माता जी निरंतर लोगों का कल्याण करने में लगे रहते हैं करोना काल 2020 से यह राशन वितरित किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। सीओ विजेन्द्र दत्त डोभाल ने लोगों से करोना गाइड लाईन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अभी खतरा टला नहीं है लोग सावधान रहे और मास्क का प्रयोग जरूर करे। इस अवसर श्याम पुर थाने के पुलिस अधिकारीयो ने महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज का आभार प्रकट किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...