*हरिद्वार में 9 स्थानों पर किया जाएगा जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत:विनय रोहिला*
हरिद्वार 8 अगस्त (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहिला ने कहा कि आगामी 17 अगस्त को हरिद्वार पहुंचने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट जी की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत हरिद्वार में जोरदार तरीके से किया जाएगा उन्होंने बताया की यात्रा की हरिद्वार जिले में स्वागत की शुरुआत सप्तऋषि चुंगी निकट शांतिकुंज से की जाएगी जहां स्वागत कार्यक्रम के संयोजक मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी रहेंगे तत्पश्चात दूधाधारी चौक पर स्वागत किया जाएगा जहां की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष राजकुमार और महामंत्री तरुण नैयर और दिनेश पांडे को सौंपी गई है तीसरा स्वागत वीआईपी घाट पर किया जाएगा जहां की जिम्मेदारी शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष डॉ अम्बरीष शर्मा और अम्बरीष सैनी को सौंपी गई है चौथा स्वागत चंडीघाट चौक पर किया जाएगा जहां मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता और सिरमौर सिंह को जिम्मेदारी दी गई है पांचवा स्वागत चंडीघाट पुलिस चौकी पर किया जाएगा जहां मंडल अध्यक्ष विकास कुमार और जितेंद्र सैनी को जिम्मेदारी दी गई है छठा स्वागत शनिदेव मंदिर स्थित श्यामपुर में किया जाएगा जहां मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी स्वागत करेंगे इसके पश्चात गैण्डीखाता गुरुद्वारा चिड़ियापुर और चिड़ियापुर बॉर्डर पर स्वागत होगा जहां लालढांग मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे और उसके बाद यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर जाएगी
भाजपा जिला महामंत्री और यात्रा के सह संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि जनपद के सभी विधायक अपनी विधानसभा में यात्रा के प्रभारी रहेंगे जिले में यात्रा दिनांक 16 अगस्त को नारसन के रास्ते प्रवेश करेगी उसके बाद मंगलौर रुड़की भगवानपुर होते हुए देहरादून पहुंचेगी और दिनांक 17 तारीख को देहरादून से ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करेगी उन्होंने बताया कि यात्रा के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां चल रही है रास्ते में होल्डिंग बैनर और पार्टी के झंडे लगाए जाएंगे और यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा
आप की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान जिला महामंत्री आदेश सैनी किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान प्रदीप पाल रीता चमोली तेलुराम मास्टर कमला जोशी विमल कुमार अनामिका शर्मा डॉक्टर अंकित आर्य देशपाल रोड संदीप गोयल लव शर्मा संजीव त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment