🚩 *दो दिवसीय गढ़वाल मंडल प्रशिक्षण वर्ग के बाद अब उत्तराखंड सक्षम द्वारा 28, 29 अगस्त को हल्द्वानी में आयोजित हुआ, "दो दिवसीय कुमाऊँ-मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग"* 🚩
हलद्वानी 20 अगस्त (भुवन गुणवंत)
28, 29 अगस्त को उत्तराखंड सक्षम द्वारा संगम बैंकट हॉल कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में दो दिवसीय कुमाऊँ-मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। कुमाऊँ-मंडल के जिला पिथौरागढ, जिला बागेश्वर,जिला अल्मोड़ा , जिला चम्पावत,जिला उधमसिंह नगर एवम जिला नैनीताल के प्रान्तीय कार्यकारणी एवम जिलों के अध्यक्ष,सचिव एवम सक्रिय कार्यकर्ता व अन्य इकाईयों के सक्रिय कार्यकर्ता ही प्रतिभागी के रूप में अपेक्षित है।अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सक्षम के राष्ट्रीय एवम क्षेत्रीय पदाधिकारियों के अलावा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण वर्ग उद्घाटन एवम समापन में उत्तराखंड सरकार के काबिना मंत्रियों की गौरवमयी उपस्थिति रहेगी। इस बीच सक्षम के कुमाऊँ-मंडल पदाधिकारी प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी के साथ ही दिव्यांग कोविड सेवा निधि के कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहेगें एवम गढ़वाल मंडल के सक्षम कार्यकर्ता दिव्यांग कोविड सेवा निधि अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी करेंगे।28 अगस्त को प्रशिक्षण वर्ग में सभी अपेक्षित प्रतिभागी 2 बजे तक संगम बैंकट हॉल हल्द्वानी में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगें। तत्पश्चात 3 बजे प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ होगा जो विभिन्न सत्रों में आठ बजे तक चलेगा।29 अगस्त को प्रातः 6 बजे से शुरू होकर विभिन्न सत्रों में चार बजे तक प्रशिक्षण चलेगा। 4 से 5 बजे तक समापन सत्र चलेगा ।प्रतिभागियों के भोजन व आवास की उचित व्यवस्था सक्षम द्वारा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment