सावन मास में भी सूनी पडी है तीर्थ नगरी

 पवित्र श्रावण मास में भी सूनी पडी है भगवान शिव की सुसराल दक्ष नगरी कनखल 

हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सावन में आते थे लाखो शिव भक्त 

हरिद्वार 2 अगस्त  (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)



पवित्र श्रावण मास में हरिद्वार में कावंड यात्रा पर प्रतिबंध लगने के बाद कनखल स्थित महादेव की सुसराल और दक्षेश्वर महादेव मंदिर, शीतला देवी मंदिर, हरिहर मंदिर आदि धर्म स्थल सूने पडे है जिस कनखल में सावन मास में लाखो श्रद्धालु आते थे वह सूना पड़ा हुआ। शासन प्रशासन ने उत्तराखंड बोर्डर पर सख्त चैकिंग  की हुई है जिससे तीर्थयात्री हरिद्वार नहीं पहुँच पा रहे हैं यही स्थिति पूरे हरिद्वार की है। जिस हरकी पौड़ी पर सावन में पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी वह खाली पडी हुई है। बाजार खुले है लेकिन यात्री और ग्राहक नही है। इस स्थिति से व्यपारी, होटल व्यवसायी,सभी त्रस्त है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...