नीरज चोपड़ा ने हरिद्वार से ही शुरू किया था रिकॉर्ड बनाने का अभियान

 हरिद्वार 10 अगस्त (डा0 एस के कुलश्रेष्ठ शिक्षाविद) सम्पूर्ण विश्व में जैविलिन थ्रो में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने वाले नीरज चोपड़ा ने अपनी सफलता का अभियान गंगा नगरी हरिद्वार से ही शुरू किया था। एस एम जे एन पीजी कॉलेज के पूर्व वाणिज्य  विभागाध्यक्ष डा0 एस के कुलश्रेष्ठ से मिली जानकारी के अनुसार उन्हीं के शब्दों में -- आपको जानकर खुशी होगी कि वर्ष 2012 में आयोजित 10th National Inter District Athletics Championships-2012 जोकि बीएचईएल हरिद्वार के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई थी। 

इस इवेंट (U16 Boys javelin Throw) में 03/11/2012 को   नीरज चोपड़ा द्वारा 61.62मीटर का Throw करके National Record बनाया था। 

तब शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक दिन यही लड़का देश का 121 सालों का athletes की इवेंट में मैडल लाने का सपना Gold मैडल लाकर पूरा करेगा।

उन्होंने नीरज चोपड़ा की इस सफलता के लिए उन्हें बँधाई दी। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...