🚩 *सक्षम कोटद्वार नगर निगम की बैठक सम्पन्न** 🚩
*दिव्यांग कोविड सेवा निधि के बारे में हुई विस्तृत चर्चा*
कोटद्वार 12 अगस्त
कोटद्वार नगर निगम सक्षम की बैठक सक्षम के प्रान्त सचिव श्री ललित पन्त जी के सानिध्य में एवम नगर निगम सक्षम अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह रावत जी की अध्यक्षता में कोटद्वार में सम्यन्न हुई। इस अवसर पर प्रान्त सचिव श्री ललित पन्त जी ने कहा कि सक्षम कोविड सेवा निधि के लिये कोटद्वार नगर निगम अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह रावत जी द्वारा एक लाख रुपये की धनराशि भेंट कर कोटद्वार व पौड़ी गढ़वाल के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने सक्षम के नगर निगम अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह रावत जी एवम सक्षम के अन्य पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट करते हुये शुभकामनाएं दी, कि सक्षम कोटद्वार भविष्य में भी इसी प्रकार दिव्यांगों की सेवा करता रहेगा।
बैठक में सक्षम कोटद्वार के अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह रावत जी द्वारा प्रतिदिन की बचत का एक गुल्लक भी सक्षम के प्रांत सचिव को दिव्यांगों के हितार्थ समर्पित किया गया। अपने सम्बोधन में श्री योगम्बर सिंह रावत जी ने कहा कि जल्दी ही कोविड सेवा निधि संग्रह हेतु सूची बनाकर जन जन से संपर्क कर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
बैठक में सक्षम के नगर निगम उपाध्यक्ष डॉ बलवंत सिंह नेगी जी ने दिव्यांगों की समस्याओं की ओर प्रान्त सचिव का ध्यान आकृष्ट किया कि दिव्यांगो को नियमित मासिक पेंशन मिलनी चाहिये व बैंक में दिव्यांग पेंशनरों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान होना चाहिये। जिस पर प्रान्त सचिव श्री ललित पन्त जी ने कहा कि अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में *उत्तराखंड सरकार के समाज कल्याण मंत्री माननीय श्री यशपाल आर्य जी द्वारा सक्षम के प्रतिनिधि मंडल एवम सरकार के सचिव स्तरीय उच्च अधिकारियों से वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया है, और दिव्यांग हितों के लिये सभी सुविधाओं को सरकार के माध्यम से लागू करवाया जाएगा।*
बैठक में प्रान्त सह सचिव श्री कपिल रतूड़ी, प्रान्त रोजगार प्रमुख श्री लोकेश जी, कोटद्वार नगर निगम उपाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डंडरियाल, नगर निगम सह सचिव विनय बड़थ्वाल, डिप्टी कमांडेंट हरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन सक्षम नगर निगम सचिव श्री शशिभूषण अमोली जी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment