फ्यूजन ने किसानो को दिये उन्नत बीज


लक्सर  21 अगस्त  ग्राम कलासिया में फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड को ओर से संचालित प्रोजेक्ट बीज का समापन ग्राम प्रधान एवम श्री सौरभ खुराना जी सी एस आर मैनेजर फ्यूजन के द्वारा किसान समूह के 15 सदस्यों को गेहूं  का बीज वितरण कर के किया गया। प्रोजेक्ट बीज के अन्तर्गत फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के द्वारा संस्था आशीर्वाद इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम कलसिया में फ्यूजन से जुड़ी 15 महिला किसानों का समूह गठित कर रबी की फसल गेहूं के लिए 5 बीघा के लिए नवम्बर 2020 में 50 किलोग्राम गेहूं का उन्नत बीज , 50 किलोग्राम डाई, 50 किलोग्राम यूरिया व 5 किलोग्राम पोटाश जिंक दिया गया था । तथा फसल के दौरान कृषि विभाग से फसल की बुआई देख रेख कीटनाशक के प्रयोग ,उर्वरक का प्रयोग , पानी की मात्रा व अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिलाया गया ताकि फसल उत्पादन को बढ़ाया जा सके। संस्था के सर्वे के अनुसार पूर्व में गेहूं उत्पादन क्षमता 2 कुंतल प्रति बीघा के हिसाब से उत्पादन हुआ है जबकि प्रोजेक्ट बीज से उन्नत बीज के प्रयोग व प्रशिक्षण से इस वर्ष 3 कुंतल प्रति बीघा के हिसाब से उत्पादन हुआ है।जिससे किसानों की आय में वृद्धि हुई है ओर किसान काफी खुश है, पॉडक्ट बीज के संचालन के समय सभी 15 किसानों द्वारा 80 किलोग्राम प्रति किसान के हिसाब से अंशदान एकत्रित करने की सहमति जताई थी जो कि आय बढ़ने पर थी ओर वह अंशदान एकत्रित कर लिया गया  जिससे 12 कुंतल गेहूं एकत्रित हुआ है जिसकी कीमत लगभग 19800 रुपए है। फ्यूजन एवम संस्था का यह प्रयास दर्शाता है कि यदि किसान उन्नत बीज का प्रयोग करने, समय पर फसल की देख रख करने व कृषि संबंधित प्रशिक्षण से फसल उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकता है। 

कार्यक्रम के दौरान फ्यूजन के श्री सौरभ जी ने किसानों को अगली फसल के बीज वितरण कर प्रोजेक्ट बीज का समापन किया। तथा बताया की फ्यूजन संस्था के  साथ मिलाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण सामाजिकएव आर्थिक विषयो पर अनेक कार्यक्रम संचालित लोगो को लाभान्वित कर रही है। आशीर्वाद इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार ने फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड का आभार व्यक्त किया ओर उनके द्वारा संचालित कार्यकर्मों को सराहना की। तथा भविष्य में इस प्रकार की अपेक्षा की। कार्यक्रम में विपिन कुमार, रेखा, दीपक कुमार, अजब सिंह ,ममता रखी, अनीता, आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...