दसवीं का रिजल्ट देख झूमे गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थी
हरिद्वार, ३ अगस्त (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंंज के दसवीं (सीबीएसई) का परिणाम इस साल विगत वर्ष से अधिक खुशी देने वाला रहा। इस वर्ष दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। टॉपर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या ने कहा कि टॉपर होने का अर्थ दूसरों को प्रेरणा देना है, जिससे आपके सहपाठी छात्र-छात्राएँ भी आपकी तरह अपनी-अपनी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके।
गायत्री विद्यापीठ की टॉपर संस्कार मित्तल (९७.४ प्रतिशत), विभूति (९७ प्रतिशत), सुमन्यू राजपूत (९३.८ प्रतिशत), देवस्य देसाई (९१.६ प्रतिशत) ने सिविल सर्विसेस व इंजीनियर बनने का सपना संजोया है। ओजस साहू (८८.८ प्रतिशत), अभिषेक पंवार (८७.८ प्रतिशत), प्रियांसू पंवार (८६.६ प्रतिशत), श्रेया बडोनी (८५.४ प्रतिशत), शिवानी कश्यप (८४.६ प्रतिशत), राशि (८३.८ प्रतिशत) सहित अनेक बच्चों ने समाज से बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकने की दिशा में अपनी प्रतिभा लगाने हेतु संकल्प व्यक्त किया। इन बच्चों ने इसका श्रेय पूज्य गुरुदेव व वंदनीया माता के आशीष व गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकद्वय के प्रेम, सहकार को दिया।
विद्यापीठ के बच्चों की इस प्रदर्शन पर विद्यापीठ के अभिभावकद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या, श्रद्धेया शैलदीदी, व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य श्री सीताराम सिन्हा सहित विद्यापीठ के समस्त शिक्षकों व शांतिकुंंज परिवार ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment