भगवान पुर में आयोजित हुई ट्रास्पोर्टरो की मीटिंग

भगवान पुर 7 अगस्त (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)  आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स कांग्रेस उतराखंड के भगवानपुर कार्यालय पर हुई एक बैठक जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री दलजीत सिंह मान ने कहा कि आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स कांग्रेस दिल्ली के आहवान पर पुरे भारत में ट्रकों में माल लोडिंग अनलोडिंग करने के नाम पर डाला मुंसियाना कांटा हमाली वरही आदि अवैध वसूली बंद कर दिया गया है जिसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी ट्रांसपोर्टर्स मोटर मालिकों चालकों की होती है कि गाडियों को लोडिंग पर भेजते समय वयापारियों को भी अवगत कराया जाए कि डाला मुंसियाना कांटा हमाली वरही आदि की कटोती किराया भाडा में नहीं होगी प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने भी बताया कि डाला मुंसियाना कांटा हमाली वरही आदि के नाम पर अवैध वसूली पर अंकुश लगाने के लिए हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी सभी ट्रांसपोर्टर्स अपनी बिलटी बुक व लोडिंग सिलिप पर भी लिखवा लेंगे ओर अगर कोई वयापारी या लेवर जबरदस्ती अवैध वसूली करता पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी कुछ ट्रांसपोर्टर्स की शिकायतें आई कि भगवानपुर के रायपुर चौक पर नंबरदार धर्म कांटा पर एक मुंसी मनोज कुमार के द्वारा ट्रांसपोर्टर्स व ट्रकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है जिसमें सभी ट्रांसपोर्टर्स ने फैसला लिया कि नंबरदार धर्म कांटा पर कोई भी ट्रांसपोर्टर्स ट्रकों का कांटा नहीं करायेगा 


मिटिंग में भगवानपुर अध्यक्ष अफजाल तयागी जावेद अहमद कुलदीप तरूण सैनी इसरार नवीन सैनी मुकेश शर्मा संदीप कुमार शेखर कुमार मुकीम अहमद सहादत राणा सौरभ गुलशेर दिवेंदद्र प्रदीप शर्मा आदि

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...