आज दिनांक 3 -8- 2021 दिन
लक्सर/लंढौरा 3 अगस्त (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर)
मंगलवार को जेके टायर लक्सर के कर्मचारी अपने 3 साल पर होने वाले एक्रीमेंट की मांग को लंबे समय से चल रही मैनेजमेंट के साथ वार्ता के बाद सामने रखने के बावजूद पुरा न होने पर क्षेत्रीय वरिष्ठ विधायक माननीय श्री कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जीके निवास स्थान रंग महल लंढौरा, रुड़की ,हरिद्वार ,उत्तराखंड की ओर प्रस्थान करते हुए और अपनी मांगों को जेके टायर लक्सर से पूरा करवाने के लिए सभी लोग क्षेत्रीय विधायक जी के पास पहुंचे और अपनी वेतन वृद्धि की मांगो को अपने लोकप्रिय वरिष्ठ विधायक जी के समक्ष रखने हेतु पहुंचे । लंढौरा रंग महल पहुँचे जे के टायर कम्पनी के श्रमिकों की समस्याओ को खानपुर विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन एवं जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी सिंह ने सहानूभूती पूर्वक सुना और उनकी वेतनवृद्धि की माँग को पूरा करवाने के लिए कम्पनी मैनेजमेंट से बात करने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment