भारत की महिला और पुरुष हॉकी टीम को कोई स्पांसर नही कर रहा था, तब ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सामने आए, दोनों टीम को करोड़ो ख़र्च कर स्पांसर किया, सारे खर्च ट्रेनिंग का इंतजाम किया।
आज जब दोनों टीम्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई है तब सब लोग खुशी मे झूम रहे हैं लेकिन किसी को भी यह नहीं पता कि इन दोनों हाकी टीम को विवादो,चर्चाओ से दूर रहने वाले उडीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने करोडो रुपये खर्च कर स्पौंसर्ड किया है। धन्य है ऐसे निष्काम कर्मयोगी नवीन पटनायक । जय माँ भारती
वहीं नवीन पटनायक हैं, जिन्होंने दोनों टीम्स का ख्याल रखा और क्रेडिट भी नही ले रहे..!
No comments:
Post a Comment