सिटी मजिस्ट्रेट ने की डॉ नरेश चौधरी की हौसला अफजाई ऋषि कुल वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष




*कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण कर वैक्सीनेशन हेतु की गयी उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये  रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए हौसला अफजाई की।*

  हरिद्वार 28 अगस्त (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



  जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लगाने का अभियान ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर जोर शोर से चल रहा है। जिसमे रोजाना कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर इण्डियन रेडक्रॉस के सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। इस समय ऋषिकेश सेन्टर पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है। जिससे सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों में विशेष उत्साह दिख रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वैक्सीन सेन्टर पर गत दिवस 936 (नौ सौ छत्तीस ) लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाकर कोरोना की वैश्विक महामारी से सुरक्षित किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया एवं अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू देव को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाई। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर सहयोग कर रहे रेडक्रॉस स्वयंसेवकों की विशेष सराहना करते हुए हौसला अफजाई की। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं के लिये सेंटर नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रथम दिन से ही जब से जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ है तब से लेकर आज तक डा0 नरेश चौधरी और उनकी रेडक्रॉस टीम द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग किया जा रहा है साथ ही साथ सम्पूर्ण कोरोना काल में डॉ0 नरेश चौधरी द्वारा विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर समर्पण भावना से जो उत्कृष्ट सेवा कार्य किये गये हैं उनके लिए जिला प्रशासन उनकी विशेष सराहना करता है। ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर पर चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों को गाडी में ही वैक्सीन लगाने की सुविधा, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगों तथा गोद में बच्चो लिये हुये महिलाओं को वैक्सीन लगाने की विशेष व्यवस्था एवं महिलाओं एवं पुरूषों के लिये अलग से वैक्सीनेशन कक्षों के माध्यम से वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था के लिये भी नगर मजिस्ट्रेट ने डा0 नरेश चौधरी की विशेष रूप से तारीफ करते हुए कहा कि प्रथम दिन से ही उक्त सेन्टर पर लाभार्थियों में वैक्सीन लगवाने के लिये उत्साह और उत्साह रहा है जो लाभार्थियों की संख्या को देखते हुए अभी भी कायम है जिससे लगता है कि बहुत शीघ्र वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हो जायेगा एवं जिन लाभार्थियों में अभी भी भ्रांति है एवं जागरूकता नहीं है उन सभी को भी जागरूक होकर जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा कर अपने आप को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सुरक्षित करना चाहिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने सेन्टर पर उपस्थित लाभार्थियों को भी आह्वान किया कि जहां भी आप रहते हैं अथवा कार्य करते हैं वहां रहने वाले प्रत्येक नागरिक को जागरूक करें कि आज के परिपेक्ष्य में कोविड-19 वैक्सीन लगवाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए साथ ही साथ कोरोना के जड़ से समाप्त होने तक कोविड 19 गाइडलाइन का पालन भी कढाई से करना होगा तभी हम कोरोना महामारी से बच पायेंगे। वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेडक्रास स्वयं सेवकों में डा0 अवधेश, डा0 आराधना, विकास देशवाल,,डा0 उर्मिला पाण्डेय, पूनम, ऐश्वर्य गर्ग, नीमा, सतेन्द्र सिंह नेगी, प्रमोद सिंह, संतोष कुमार, मनीष रावत, राजेश रतूडी ने सक्रिय सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...