हरिद्वार 11 अगस्त (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
सीमा डेन्टल कॉलेज एवं हास्पिटल ऋषिकेश एवं दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार द्वारा अपने विशेष दन्त जागरूकता अभियान के अर्न्तगत सेवाकुंज परिसर, चण्डी घाट, हरिद्वार में एक सेटेलाईट क्लीनिक का शुभारम्भ सेवा मिशन के अध्यक्ष डा0 आशीष भैया जी, सीमा डेन्टल कॉलेज के चेयरमैन डा0 अमित गुप्ता, डायरेक्टर प्रिंसीपल डा0 हिमांशु ऐरन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस सेटेलाईट दन्त चिकित्सा क्लीनिक में दन्त एवं मुख परीक्षण, सफाई, कीड़ों को निकालना एवं उसे भरना, दाँतों की बत्तीसी बनवाना इत्यादि सेवा निशुल्क प्रदान की जाएगी। जिससे कि जरूरतमन्द लोगों को दन्त रोगों के इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के डा0 अवनीश सिंह, डा0 अदिति सिंह, डा0 विवेक सिंह, डा0 योगेश्वरी कृष्नन ने 200 से अधिक परीक्षण किये। डा0 योगेश्वरी कृष्नन ने स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी दी। इस अवसर सीमा डेन्टल कॉलेज के डाक्टरों के साथ-साथ श्री विश्वास जी, गगन जी ने भी सभी आगुन्तकों को मुफ्त सेनिटाईजर एवं फेस मास्क वितरित किये।
No comments:
Post a Comment