रूडकी /लंढौरा 16 अगस्त (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)
जन आश्रीवाद यात्रा के उतराखण्ड आगमन पर
केन्द्रीय रक्षा ,पर्यटन राज्यमंत्री
माननीय श्री अजय भट्ट जी व मा प्रदेश अध्यक्ष
माननीय श्री मदन कौशिक" जी, माननीय जिला अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चौहान जी, माननीय श्री विनय रोहिल्ला जी, माननीय अन्य पिछड़ा आयोग अध्यक्षा श्रीमती डॉ कल्पना सैनी जी, का माननीय विधायक श्री कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के नेतृत्व में लंढौरा मंडल मैं बहुत ही जोरदार स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम बहुत भव्य और सुंदर था कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लंढौरा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment