आरोग्य मैडिसिटी करेगा जनसेवा

 महंगाई के दौर में आयुर्वेद चिकित्सा ही सुलभ चिकित्सा:  महामंडलेश्वर संतोषानंद देव  महाराज


हरिद्वार16 अगस्त (रजत अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) 



प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने आज हाल ही में प्रारम्भ हुए आरोग्य मेडीसिटी हॉस्पिटल में पहुँच कर हॉस्पिटल के संस्थापक डा. महेंद्र राणा को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हरिद्वार में उच्च स्तरीय हॉस्पिटल का उद्घाटन कर डा. महेंद्र राणा ने आयुर्वेद चिकित्सा को एक नया आयाम दिया है। महंगाई के दौर में आमजन के लिए आयुर्वेद चिकित्सा ही सुलभ चिकित्सा है। हरिद्वार वासियों को इसका निश्चित लाभ मिलेगा। डॉ महेंद्र राणा बधाई के पात्र हैं।

    श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर एवं श्री अवधूत मंडल आश्रम, हीरादास हनुमान मंदिर सिंहद्वार ज्वालापुर, हरिद्वार के पीठाधीश्वर महंत संतोषआनंद देव जी महाराज ने सोमवार को आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल पहुंच कर वहाँ भर्ती मरीज़ों को शीघ्र स्वस्थ होने का आशीर्वाद भी दिया । डा. महेंद्र राणा ने कहा कि स्वामी संतोषानंद बाहर होने के कारण उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। हरिद्वार आने के उपरांत उन्होंने हॉस्पिटल आकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। जिसमें उन्हें सम्मान पत्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल सदैव उनका आभारी रहेगा। इस दौरान नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया इकाई उत्तराखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास कुमार झा और धर्मेंद्र साहू मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...