हरिद्वार /रूडकी 4 अगस्त (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)
जिला कार्यालय हरिद्वार में रूडकी निवासी, पूर्व लंढौरा मण्डल महामंत्री बृजेश त्यागी फौजी को सैनिक प्रकोष्ठ जिला हरिद्वार के संयोजक बनाए जाने के बाद एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला जी, विनय रोहिल्ला जी, जिला अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चौहान जी व हरिद्वार जिले के अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित रहेl
स्वागत समारोह के उपरांत बृजेश त्यागी जीने पूर्ण कर्तव्य निष्ठा एवं जिम्मेदारी से अपने पद के दायित्व को निभाने का आश्वासन दिया व आने वाले आगामी चुनाव में पार्टी को अपने जिले से प्रचंड बहुमत से जिताने का आश्वासन दीया lउन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सैनिकों के प्रति शुरू से ही निष्ठावान रही है और एक एक करके सैनिकों से संबंधित सभी समस्याओं का निदान करती आ रही है l आगामी चुनाव में उत्तराखंड में जो कि एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है , अपने सैनिक भाइयों के सहयोग से उत्तराखंड के विकास में सैनिकों के योगदान को और बढ़ाया जाएगाl
No comments:
Post a Comment