भारत विकास परिषद की देव भूमि शाखा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज पर्व

  हरिद्वार 10 अगस्त (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) 




भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा द्वारा ‘हरियाली तीज’का कार्यक्रम ‘संस्कार सेवा समिति सभागार’में धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष डा० विनोद प्रकाश उपाध्याय जी की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर तथा वंदेमातरम गीत गाकर किया गया।शाखा सचिव श्रीमती रतनेश गौतम द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन शाखा की महिला संयोजिका श्रीमती बाला शर्मा तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता कंसल द्वारा किया गया।श्रीमती कमला जोशी श्रीमती नितिन मिश्रा श्रीमती कृष्णा शर्मा डा० कुसुम उपाध्याय ने अतिथियों को पटका पहना कर उनका स्वागत किया।शाखा संरक्षिका श्रीमती कुसुम गाँधी ने तीज पर्व की जानकारी देते हुए बताया कि इस त्योहार मे महिलाएँ सोलह श्रृंगार करतीं हैं तथा महिलाएँ अपने पति की दीर्घायु एवं परिवार की सुख समृद्धि के लिए उपवास रखतीं हैं।प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती अन्नपूर्णा बंदूनी एवं डा० माधवी ने परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।श्रीमती रश्मि चौहान ने हरियाली तीज पर सभी को पर्यावरण को भी हरा-भरा बनाने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती शिवानी विनायक द्वारा प्रतियोगिता कराई गई।श्रीमती कृष्णा शर्मा ने’आया सावन बड़ा मनभावन गीत पर तथा मनिषा शैफाली रेनू,रेखा,शैली ने श्रावण गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।सभी बहनों ने हाथों में मेंहदी रचाई तथा सभी को सौंन्दर्य प्रसाधन किट वितरित की गई।’हरियाली तीज’के अवसर पर आए हुए अतिथियों को उपहार स्वरूप तुलसी,गिलोय, नीम, अश्वगंधा पथरचट्टा आदि पौधों का वितरण करके शाखा ने एक नई परम्परा का प्रारंभ किया। कार्यक्रम में निम्न सदस्यों की उपस्थिति रही प्रेम चावला, रजनी अरोड़ा,रमा भसीन पूनम सिंह,उमा धींगरा,राखी धवन,सुधा तिवारी,अंजना अग्रवाल,वंदना गुप्ता,वर्षा मधु उपाध्याय,शैली गर्ग,सुशीला चोपड़ा मोनल,रंजना शर्मा,मिनी, प्रभास कंसल आदि।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...