शनिवार से देहरादून में होगा सक्षम का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग


 🚩  *उत्तराखंड सक्षम का दो दिवसीय प्रक्षिक्षण वर्ग एन आई वी एच राजपुर रोड, देहरादून मैं 7 एवं 8 अगस्त को*🚩

 देहरादून 6 अगस्त  (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) 


  समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल  (सक्षम )का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एन आई वी एच राजपुर रोड देहरादून में आयोजित किया गया है ।प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं तकनीकी विशेषज्ञ देहरादून पधार चुके हैं ।सक्षम के प्रांतीय पदाधिकारी , गढवाल मण्डल के सभी जिलो के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य सक्रिय पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में अपेक्षित है। सभी अपेक्षित लोगोंं से इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण वर्ग में 7 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का अनुरोध किया जाता है। तत्पश्चात 3:00 बजे इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण वर्ग का  शुभारंभ किया जाना निश्चित हुआ है। इस प्रशिक्षण वर्ग में गढवाल मंडल के उपरोक्त अपेक्षित लोगों जो गढ़वाल मंडल के सातों जिलो के जिसमें देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी ,उत्तरकाशी ,चमोली, टिहरी गढ़वाल एवं रुद्रप्रयाग के प्रतिभागी ही अपेक्षित है से एक बार पुनः समयानुसार अपनी  उपस्थिति का अनुरोध किया जाता है। प्रक्षिक्षण कार्यक्रम  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान राजपुर रोड देहरादून के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्रतिभागियोंं के आवास एवं भोजन की उचित व्यवस्था की गई हैं। प्रशिक्षण वर्ग का समापन 8 अगस्त अपराह्न 3से4 बजे होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत प्रचारक आदरणीय युद्धवीर जी एवं सक्षम के सम्मानित राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं समापन  उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ काविना मंत्री माननीय यशपाल आर्य जी (समाज कल्याण मंत्री )एवं सक्षम के सम्मानित राष्ट्रीय पदाधिकारीगणों के

 द्वारा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...