महिला अस्पताल की गिरी सुरक्षा दीवार



 पेयजल निगम की लापरवाही से गिरी महिला अस्पताल की चार दिवारी

  हरिद्वार 28 अगस्त (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  हरिद्वार स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर पेयजल निगम की एक प्राइवेट कंपनी वहां पर कार्य कर रही है लेकिन निगम की लापरवाही के कारण बरसात के दिनों में अत्यधिक खुदाई करने से चार दिवारी गिर गई और निर्माण स्थल पर नाले  का पानी भर गया वार्ड नंबर 10 के पार्षद विनीत जौली ने बताया कि इसकी शिकायत तुरंत एसडीएम से की गई जिस पर उन्होंने स्थली निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए एसडीएम के साथ तहसीलदार और पटवारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया । यहां बताते चलें कि पेयजल निगम अपने किसी कार्य को करवाने के लिए 12 से 15 फुट गहरा गड्ढा खुदवा रहा था जिसके चलते राजकीय महिला चिकित्सालय की सुरक्षा दीवार गिर गई और घटनास्थल पर ब्रह्मपुरी बरसाती नाले का सारा पानी भर गया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...