जिलाधिकारी से मिलेंगे पार्षद

 शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल : सुनील अग्रवाल

राजनीतिक नौंटकी में व्यस्त हैं मेयर व मेयरपति : राजेश शर्मा

भाजपा पार्षदों ने की बैठक कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग, जिलाधिकारी से कल (आज) मिलेगा भाजपा पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल  

हरिद्वार, 05 अगस्त। शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था से आक्रोशित भाजपा पार्षदांे ने ललतारौ पुल स्थित सिंध पंचायत धर्मशाला में बैठक कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया। 

भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। मेयर व मेयरपति सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के स्थान पर राजनीतिक नौंटकी करने में जुटे हैं। मेयरपति ने मेयर कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। नगर में सफाई व्यवस्था के लिए होने वाले टेण्डर में भी सौदेबाजी की जा रही है जिसके चलते टेण्डर में देरी हो रही है। 

पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि मेयरपति नगर निगम में अराजकता व भय का वातावरण बना रहे हैं। वह नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों को धमका कर रौब गालिब करना चाहता है ऐसे अराजक तत्वों के नगर निगम परिसर में प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए जिससे नगर निगम की कार्यप्रणाली पर दुष्प्रभाव पड़ेगा जिसका खामियाजा नगर की जनता को भुगतना पड़ेगा। राजेश शर्मा ने कहा कि नगरहित में मेयर महोदया को अपने पति के दवाब से मुक्त होना पड़ेगा तभी जनहित के कार्य धरातल पर हो सकेंगे।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर की सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को पटरी में लाने में मेयर विफल साबित हुई है। बोर्ड में पारित जनहित के प्रस्तावों का अनुपालन कराना दूर मेयर की शह पर मेयरपति नगर निगम के अधिकारियों से अभद्रता कर रहे हैं तथा उन पर स्वार्थपूर्ति के लिए दवाब बना रहे हैं जिसे भाजपा पार्षद कर्तइ बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भाजपा पार्षद दल कल जिलाधिकारी भेंट करेगा तथा नगर की लचर सफाई व्यवस्था को सुचारू करने हेतु हस्तक्षेप की मांग करेगा। 

पार्षद विनित जौली व सचिन अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था हेतु कासा ग्रीन कम्पनी को दिये गये टेण्डर में मेयर व मेयरपति ने भ्रष्टाचार किया है तथा शेष बचे वार्डों के सफाई के टेण्डर में भी ठेकेदारों से सौदेबाजी की जा रही है। सफाई के टेण्डर में मेयर व मेयरपति की भूमिका जांच होनी चाहिए। 

पार्षद कमल बृजवासी ने कहा कि मेयर के नकारापन व मेयरपति के अराजक रवैये का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

इस अवसर पर पार्षद विनित जौली, शुभम मंदौला, नितिन शर्मा माणा, अनिल वशिष्ठ, ललित सिंह रावत, सुनीता शर्मा, विवेक उनियाल, निशा नोडियाल, ललिता चौहान, सचिन अग्रवाल, सपना शर्मा, लोकेश पाल, कमल बृजवासी, परविन्दर गिल, विकास कुमार, पिंकी चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, प्रीतकमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...