बी डी इंटर कालेज में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 भगवान पुर 15 अगस्त (विजय कुमार त्यागी) 



 बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर स्वतंत्रता दिवस अमृत उत्सव का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने के बाद यशस्वी युवा नेता श्री सुबोध राकेश जी ने संबोधन किया तदनंतर देशभक्तों का स्मरण करते हुए सभागार में उपस्थित सीमित जनता को देश भक्ति भावना से प्रेरित किया। 

इस अवसर पर बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर की छात्रा शीतल पुत्री श्री संजय कुमार को परिषदीय परीक्षा 2021 में संस्कृत विषय में सर्वाधिक अंक 87लाने पर प्रतिवर्ष की तरह डॉ विजय कुमार त्यागी द्वारा आचार्य हरि सिंह त्यागी संस्कृत छात्रवृत्ति सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र तथा ₹1100 का चेक प्रदान किया गया। 

यह सम्मान आजीवन संस्कृत की सेवा करने वाले संस्कृत मनीषी गुरुकुल शिक्षा पद्धति के पोषक तथा गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार के पूर्व प्राचार्य आचार्य हरि सिंह त्यागी की स्मृति में प्रदान किया जाता है। डॉ विजय कुमार त्यागी के इस प्रयास का प्रतिफल यह है कि मात्र 5 वर्ष में विद्यालय का संस्कृत विषय का रिजल्ट 55% से गत वर्षो में 99% तथा इस वर्ष शत प्रतिशत हो गया है। यह पुरस्कार समाज में संस्कारों की जननी संस्कृत भाषा के संवर्धन, प्रचार एवं प्रसार के लिए परिषदीय परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिया जाता है जिससे छात्र-छात्राओं में संस्कृत के प्रति विशेष अभिरुचि का पल्लवन होता है। 

इस अवसर पर नेताजी श्री सुबोध राकेश जी, विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्य, विद्यालय प्रधानाचार्य, विद्यालय का समाचार स्टाफ, स्थानीय एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी श्रीपाल सिंह नीरज त्यागी सुशील त्यागी सत्येंद्र वर्मा के पी सिंह संजय पाल नेत्रपाल रजत आदि उपस्थित रहे।

सभा का सफल संचालन डॉ विजय कुमार त्यागी तथा श्रीमती कल्पना सैनी ने संयुक्त रूप से किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...