भोले जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कुष्ठ आश्रमो में वितरित किया राशन

 महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कुष्ठ आश्रमो में वितरित किया राशन 

हंस फाउंडेशन के संस्थापक आध्यात्मिक विभूति भोले जी महाराज एवं मंगला माता जी की ओर से वितरित करवाया गया राशन 

हरिद्वार 2 अगस्त  हंस फाउंडेशन के विशेष सहयोगी एवं मार्गदर्शक महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज के सानिध्य में धर्म नगरी के विभिन्न कुष्ठ आश्रमो में आध्यात्मिक विभूत एवं हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्मदिन पर शुरू हुए परमार्थ के कार्यो के अन्तर्गत निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने चंडीघाट स्थित दयाल पुरी कुष्ठ आश्रम, चिदानंद कुष्ठ आश्रम,  हनुमान वाटिका आदि कुष्ठ आश्रमो में राशन और दक्षिणा वितरित की। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि दीन दुखियो की सेवा करना ही ईश्वर पूजा के समान है। हमारे गुरु देव ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज तो दीन दुखियो को दरिद्र नारायण कहा करते थे और उन्होंने सारा जीवन गिरीवासियो, दलितो के उत्थान में समर्पित कर दिया। ऐसे ही हंस फाउंडेशन राष्ट्र के उत्थान में समर्पित है। भोले जी महाराज एवं मंगला माता जी चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर कृष्ण कुमार वर्मा, आलोक यादव, कृष्णा, राकेश, ओमकार नेगी आदि ने खाद्यान्न वितरण करने में सहयोग प्रदान किया।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...