🚩 *चम्पावत में श्री राम मिश्र के सानिध्य में सक्षम जिला चम्पावत के बने प्रभारी ,संयोजक व सह संयोजक* 🚩
*हेमा सिंह कनवाल बनी प्रभारी,सुन्दर सिंह बोरा बने संयोजक एवम कैलाश तिवारी बने सह संयोजक*
चम्पावत 22 अगस्त
जिला चम्पावत में सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी श्री राम मिश्रा जी के सानिध्य में सक्षम के प्रान्त उपाध्यक्ष श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, प्रान्त सह महिला प्रमुख श्रीमती दीपा ढ़ौंडियाल, प्रान्त सचिव ललित पन्त आदि सक्षम कार्यकर्ताओं ने अपने दो दिवसीय चम्पावत जिला प्रवास के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड- 19 संक्रमण से बचाव के बारे में बताते हुए विभिन्न प्रकार की आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया।इस अवसर पर जिला चम्पावत में सक्षम की कार्यकारिणी बनाए जाने हेतु दायित्व भी दिये गये क्षेत्र प्रभारी श्री राम मिश्रा जी की उपस्थित में प्रान्त सचिव ललित पन्त द्वारा श्रीमती हेमा सिंह कनवाल को चम्पावत जिले का प्रभारी बनाने के साथ ही श्री सुन्दर सिंह बोरा को जिला संयोजक एवम श्री कैलाश तिवारी को जिला सह संयोजक का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत एवम प्रान्त सह महिला श्रीमती दीपा ढ़ौंडियाल की भी उपस्थिति रही।28,29 अगस्त को हल्द्वानी में उक्त चम्पावत जिले के दायित्वधारियों के साथ ही जिला चम्पावत की कार्यकारिणी भी घोषित की जाएगी। चम्पावत जिले के सभी कार्यकर्ताओं की *28,29 अगस्त को हल्द्वानी में आयोजित कुमाऊँ-मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग* में भी महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी। चम्पावत जिला प्रवास से पूर्व सक्षम कार्यकर्ताओं दायित्वधारियों ने उधमसिह नगर जिले के झनकट कस्बा में श्री गोकुल सिंह बोरा के साथ कोविड- 19 के संक्रमण बचाव की जानकारी व आवश्यक दवाओं व सक्षम साहित्य का भी वितरण किया।
No comments:
Post a Comment