!! बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का बेहतर प्रदर्शन!!
रूडकी 5 अगस्त (कमल किशोर डुकलान) उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा जारी किये गये परीक्षा परिणामों में वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ब्रह्मपुर रुड़की हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
हाईस्कूल में कुमारी चारु उपाध्याय ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि जिशिका धीमान ने 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा एवं रिया सैनी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षाओं में आदित्य ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि प्रीतशिखा सैनी ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा एवं इंदू सैनी ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में विद्यालय के अब्बल छात्र-छात्राओं ने अपनी श्रेष्ठता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। वहीं विद्यालय के नव मनोनित कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख श्री नवीन गुप्ता जी ने उत्तराखंड परिषदीय परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी भैया-बहिनों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बोर्ड परीक्षाओं में सभी सफल छात्र-छत्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment