लक्सर 17 अगस्त (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर) सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार, उत्तराखंड की लक्सर विधानसभा के ग्राम भगतनपुर में विधानसभा संयोजक श्री मुकुल सैनी जी के निवास पर कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक और जिला अध्यक्ष श्री अरूण सैनी जी,श्री आशीष सैनी (जिला संगठन मंत्री),श्री आदेश सैनी(जिला उपाध्यक्ष) के द्वारा संगठन में भविष्य की नीतियों ,कार्यशैली, और अन्य प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में सैनी समाज का नाम रोशन करने वाले
एवं सैनी समाज के महापुरषो के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बिजेन्द्र सैनी जी के द्वारा की गई।मंच संचालन में मा०रजनीश सैनी(जिला महासचिव)ने समस्त अथितियों को विस्तार से संगठन की कार्यशैली एवं उद्देश्यो को सभी संमुख रखते हुए।सैनी समाज को एकजुट होने का आह्वान किया।लक्सर विधानसभा कार्यकारिणी से श्री अतुल सैनी(महासचिव),श्री तरुण सैनी,श्री दीपक सैनी,श्री अक्ष्य सैनी,श्री मान सिंह सैनी,श्री गौरव सैनी,श्री प्रतीक सैनी,श्री रजनीश सैनी,श्री लोकेश सैनी,श्री रोहित सैनी,श्री गजेंद्र सैनी जी एवं सम्मानित छात्र-छात्राओं में कु०अदिति सैनी,जेक्सी सैनी,महिमा सैनी,निकिता सैनी,राधिका सैनी,स्वतंत्र सैनी,प्रियांशु सैनी को जिला अध्यक्ष जी के द्वारा भेंट देकर सम्मानित किया गया।संगठन के जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने संगठन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए सैनी समाज की युवा पीढ़ी को संगठित करने के साथ साथ सैनी समाज को जागरूक करने में विशेष योगदान देने की बातें कही गई।
No comments:
Post a Comment