जन आशीर्वाद यात्रा में अजय भट्ट का हुआ भव्य स्वागत

 हरिद्वार 17 अगस्त (आशुतोष शर्मा) 



   भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार में नव मनोनीत केंद्रीय मंत्रियों द्वारा देशभर में 230 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है जिसके अंतर्गत सभी मंत्रियों द्वारा इन लोकसभा क्षेत्रों में जाकर जनता से आशीर्वाद लिया जाएगा तथा केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड से सांसद व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कल 16 अगस्त को मुजफ्फरनगर स्थित शहीद स्मारक से किया गया था। कल यह यात्रा नारसन मंगलोर रुड़की भगवानपुर क्षेत्र से होते हुए देहरादून चली गई थी तथा आज देहरादून महानगर से प्रारंभ होकर डोइवाला ऋषिकेश रायवाला से हरिद्वार पहुंची जहां शांतिकुंज के पास सप्त ऋषि मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया तत्पश्चात विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के कार्यक्रम रखे गए जिसमें वीआईपी घाट पर रानीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक श्री आदेश चौहान के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम किया गया। दिल्ली हाईवे स्थित आनंदवन समाधि पर पूज्य संत गणों द्वारा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर महामंडलेश्वर सिद्ध विलास आनंद महाराज महंत, शिवानंद महाराज, आदि वरिष्ठ संतो ने केंद्रीय राज्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना काल में विश्व के कोने-कोने में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सकुशल भारत लाया गया था उसी प्रकार से भारत सरकार अफगानिस्तान के हालात पर निरंतर नजर बनाए हुए व हमें पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अफगानिस्तान में रहने वाले प्रत्येक भारतीय नागरिक की प्राणों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजनीति के क्षेत्र में जनसेवा के उद्देश्य से आते हैं तथा जनसेवा जनता के आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकती इसी उद्देश्य से वह जन जन के आशीर्वाद को प्राप्त करने हेतु इस यात्रा में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जा रहे हैं। स्वागत कार्यक्रम का संचालन आजीवन सहयोग निधि के जिला संयोजक पंडित आशुतोष शर्मा व स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजीव भट्ट द्वारा संयुक्त रुप से किया। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा राज्य आंदोलनकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉ जयपाल सिंह चौहान, पूर्व राज्य मंत्री संजय सहगल, हरिद्वार के प्रथम मेयर मनोज गर्ग, प्रदेश सह प्रभारी मीडिया श्री ओम प्रकाश जमदग्नि व सुनील सैनी, पार्षद विनीत जोली, विवेक उनियाल अनिरुद्ध भाटी, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया, दिनेश जोशी, सुनील प्रजापति जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद शर्मा, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित जीएमवीएन के डायरेक्टर रोहित साहू, संजय मल्होत्रा दीपक उप्रेती, भुवन त्रिपाठी, गंगाधर पांडे, बागेश्वर पांडे, ललित बजरंगी, मुकेश जोशी, डॉक्टर प्रेम प्रकाश सतलेवाल, फग्गू राम ठेकेदार, युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, मास्टर सतीश चंद शर्मा, अमित शर्मा, विजय, डीपी भट्ट, महेश धीमान, सुशांत पाल, राम सिंह बबलू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...