शांति कुंज स्वर्ण जयंती वनो की होगी स्थापना

 ५० स्थानों में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वनों की होगी स्थापना 


हरिद्वार, १३ अगस्त (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


इस साल शांतिकुंज अपने स्थापना का पचासवाँ वर्ष मना रहा है। स्वर्ण जयंती वर्ष में गायत्री परिवार विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम, वृहत स्तर पर पौधारोपण आदि अभियान चला रहा है। कार्यक्रमों को गति देने एवं रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से शांतिकुंज से तीस टोलियां रवाना कर दी गई हैं। केन्द्रीय जोनल समन्वयक डॉ ओ.पी. शर्मा के नेतृत्व में शांतिकुंज द्वारा निर्धारित सभी केन्द्रीय तेरह जोनों के समन्वयकों की शुक्रवार को समीक्षा गोष्ठी हुई।

केन्द्रीय जोनल समन्वयक डॉ ओ.पी. शर्मा ने बताया कि शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें जनसंपर्क अभियान, देवस्थापना, सामूहिक संस्कार, सामूहिक स्वच्छता अभियान, नशा निवारण, नारी जागरण, युवा जागरण, आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी आदि प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-१९ से उपजी परिस्थिति के कारण कार्यक्रमों का स्तर छोटा किन्तु सामूहिक होगा। संख्या अधिक होने पर एक से अधिक बार भी सम्पन्न किया जा सकेगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी (३० अगस्त) के अवसर पर देश भर में १०८ स्थलों पर सामूहिक वृक्षारोपण महायज्ञ का आयोजन होगा। साथ ही विभिन्न राज्यों के पचास स्थानों में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वनों की स्थापना की जायेगी। इसका शुभारंभ एक साथ एक समय में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्री अश्विनी कुमार दुबे, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या एवं व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा संयुक्त रूप से करेंगे। उन्होंने बताया कि १००८ घरों में माता भगवती की बाड़ी तथा श्रीराम स्मृति उपवन स्थापना के अंतर्गत तरु मिलन, तरु पूजन का आयोजन निर्धारित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...