!!कांग्रेस नेतृत्व कमजोर न होता तो
देश विभाजन से बच सकता था!!
पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण बचाव में लगे लॉक डाउन काल के प्रतिबंधों के बीच महाभारत धारावाहिक में हमने देखा कि महाभारत युद्ध के अंतिम दौर में ब्रह्मास्त्र से अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भस्थ शिशु की हत्या के दंड में भगवान श्रीकृष्ण ने कौरव सेना के योद्धा अश्वत्थामा के माथे पर लगी मणि छीन ली और छोड़ दिया उसे उसके घावों के साथ। अमरता का वरदान पाने वाले अश्वत्थामा के लिए उसका घाव भी अमर हो गया। आज भी कुछ लोग अश्वत्थामा को देखने का दावा करते हैं और बताते हैं कि वह जख्म उसी दिन की भांति रिस रहा है। जिस तरह 15 अगस्त, 1947 को जब देश आजाद तो हुआ परन्तु यह स्वतंत्रता अपने साथ विभाजन की पीड़ा लेकर भी लेकर आई। युग-युग के प्राचीन और नित्य नवीन कहे जाने वाला राष्ट्र भारत दो भागों में बंट गया। देश का विभाजन असहनीय ही नहीं बल्कि अश्वत्थामा के उस घाव के समान है जो घायल को कभी चैन से बैठने नहीं देता। प्रश्न है कि अश्वत्थामा को तो उसके दुष्कर्म की सजा मिली परंतु हमें किस अपराध के चलते द्रोणपुत्र की पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है? आखिर क्या है इस दर्द की दवा ?
वर्तमान में पाकिस्तान द्वारा भारत में की जाने वाली हर आतंकी गतिविधि के उपरांत पूछा जाता है कि क्या है समस्या का स्थाई हल? यह सुनना भले ही किसी को अप्रिय लगे,और शायद ही कोई इससे असहमत हो परंतु यह सच्चाई और अब तक का अनुभव बताता है कि पाकिस्तानी समस्या का कोई स्थाई हल नहीं है। कारण है मुस्लिम लीग की अम्मा कहे जाने वाली वह हिंदू विरोधी मानसिकता जिसके चलते पाक जैसी नापाक संतान का जन्म हुआ। विभाजन के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,हिंदू महासभा, आर्य समाज,सनातन धर्म सभा,अनेक राष्ट्रनिष्ठ में कार्य करने वाले संगठनों,इनके नेताओं सहित संत-महात्माओं ने संकेत किया था कि कांग्रेस जिस बंटवारे को सैटल्ड फैक्ट बता रही है वह स्थाई समस्या बनने जा रहा है। इन संगठनों के नेताओं को कुर्सी की भूख न थी और न ही सत्ता की जल्दबाजी बल्कि ये इतिहास से सीख ले कर आजादी का नेतृत्व करने वाले नेताओं को सचेत करना चाह रहे थे कि पाकिस्तान की मांग केवल अंधहिंदू विरोध के चलते की जा रही है। इस मांग के पीछे कोई तर्कसंगत तथ्य नहीं थे बल्कि अल्पसंख्यक मुसलमानों को हिंदुओं को दिखाया जा रहा केवल काल्पनिक भय था।
राष्ट्रवादी नेता जानते थे कि देश में हिंदू विरोधी मानसिकता तो है परंतु अभी वह बिखरी व असंगठित है। अगर इसी मानसिकता को एक राष्ट्र दे दिया जाता है तो उसे न केवल संगठित होने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि वैधानिक दर्जा भी मिल जाएगा। आजादी के पिछले 75 वर्षों का इतिहास साक्षी है,कि उस समय की चेतावनी सत्य साबित हुई।आज उस हिंदू विरोधी मानसिकता के पास पाकिस्तान नामक देश, राष्ट्रीय संप्रभूता,शक्तिशाली सरकार, अपना संविधान,संगठित प्रशासन,सशस्त्र सेना-पुलिस,परमाणु हथियार,संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता व वैश्विक मान्यता है। इतनी शक्तियां होने के बाद हिंदू विरोधी विचारधारा किस प्रकार से उस राष्ट्र को चैन से बैठने दे सकती है जिसमें 80 प्रतिशत जनसंख्या हिंदुओं की हो। यही कारण है कि चार-चार युद्धों में मुंह की खाने,बंगलादेश के रूप में विभाजन करवाने, 95 हजार सैनिकों के आत्मसमर्पण करने,पूरी दुनिया में अलग थलग पड़ने,बर्बादी के कगार पर पहुंचने के बावजूद आज भी पाकिस्तान का पूरा प्रयास रहता है कि किस तरह से हिंदुस्तान को आघात पहुचाया जाए। जम्मू-कश्मीर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में समय-समय पर होने वाली आतंकी गतिविधियां इसका प्रमाण हैं कि हिंदू विरोधी मानसिकता निरंतर क्रियाशील है, इसमें कमी या तेजी आती रहती है परंतु स्वतंत्रता के बाद ही इसका क्रम निरंतर जारी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर उपाख्य श्रीगुरुजी ने कांग्रेस को आगाह किया था कि वह मुस्लिम लीग की प्रत्यक्ष कार्यवाही से भयाक्रांत न हो,समाज इस झटके को सहन कर लेगा परंतु देश का विभाजन हो गया तो वह भयंकर भूल होगी। इतिहास साक्षी है कि कांग्रेस का कमजोर नेतृत्व नहीं माना,हिंदू विरोधी मानसिकता को थाली में परोस कर दे दिया पाकिस्तान और भारतीयों को अश्वथामा जैसी मर्मांतक पीड़ा जिसे आज हम सहन कर रहे हैं।
वास्तव में पाकिस्तान कोई राष्ट्र न हो कर भारत में सदियों से आ रहे लुटेरे हमलावरों का स्तंभ है। पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्नाह कहा करते थे कि पाकिस्तान की नींव उसी दिन पड़ गई थी जब मोहम्मद बिन कासिम (पहले मुस्लिम हमलावर) ने भारत में आकर किसी पहले हिंदू को मुसलमान बनाया। आक्रांताओं ने इस विजयस्तंभ की नींव रखी और दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व ने इसका शिलान्यास किया। कांग्रेस को किसी तरह का अधिकार नहीं था कि वह देश का विभाजन करें। उसके हाथ में सिंध के राजा दाहिर, दिल्ली सम्राट पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी सहित समस्त गुरुओं, छत्रपति शिवाजी, बाजीराव पेशवा जैसे असंख्य योद्धाओं, करोड़ों बलिदानियों के नेतृत्व में पिछले 1200 वर्षों से लड़े जा रहे स्वतंत्रता संग्राम की बागडोर थी।
साल 1945 में दूसरा विश्वयुद्ध समाप्त होने के बाद स्वयं अंग्रेजों ने समय सीमा तय कर दी थी कि वे जून 1948 तक भारत को छोड़ कर चले जाएंगे तो ऐसे में देश की अखण्डता की कीमत पर लंगड़ी आजादी प्राप्त करने की क्या जरूरत थी? स्वतंत्रता को कुछ महीने टाल दिया जाता तो स्वाभाविक है कि देश का विभाजन होता ही नहीं। क्या कांग्रेसी नेता सत्ता की मलाई के लिए कुछ महीनों की प्रतीक्षा नहीं कर सकते थे? कई कांग्रेसी बंधु यह कहते नहीं थक रहे थे कि मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्रवाई के रूप में छेड़ा जाने वाला गृहयुद्ध टालने के लिए बंटवारे की शर्त को मान लिया गया तो क्या वह जवाब देंगे कि आशंकित गृहयुद्ध से अधिक लोग तो विभाजन के बाद इधर-उधर आते जाते लोग मारे गए। क्या प्रत्यक्ष कार्रवाई में इतने लोग मारे जाते? संभवत: नहीं क्योंकि हर समाज में स्वत: संतुलन की क्षमता होती है और अंग्रेज सरकार न भी चाहती तो भी समाज खुद इन दंगाईयों से निपटा जा सकता था। पर हाय! ऐसा कुछ नहीं हो पाया और देश बंट गया और खण्डित भारत को दे गया अश्वथामा सरीखा दर्द। प्रारंभ में पूछा गया था कि आखिर इस दर्द की दवा क्या है? तो इसका उत्तर है जैसे विध्वंस का जवाब है निर्माण उसी तरह विभाजन का उत्तर है एकीकरण। जिस दिन भारत का अप्राकृतिक विभाजन समाप्त हो जाएगा तो हमें विभाजन रूपी अश्वत्थामा के जख्मों की मलहम भी मिल जाएगी। देश की कौन सी पीढ़ी इस महारोग की चिकित्सक बनेगी फिलहाल इसके लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
No comments:
Post a Comment