सक्षम की कुमाऊँ बैठक


 *28 , 29 अगस्त कुमाऊं मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग तैयारी बैठक* 


 हल्द्वानी 23 अगस्त (भुवन गुण्वंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी)     सक्षम उत्तराखंड के सभी *प्रांतीय पदाधिकारी गण* एवं *कुमाऊं क्षेत्र* के सभी प्रकोष्ठ एवं आयाम प्रमुखों सहित कुमाऊँ के समस्त जिलों के *जिला अध्यक्षों , सचिवों तथा  जिले में सक्रिय सभी सक्षम कार्यकर्ताओं*   की,  कल *दिनांक 23 अगस्त 2021*  दिन सोमवार को *शाम 4:00 बजे संगम बैंकट हॉल कुसुमखेड़ा हल्द्वानी* में एक बैठक का आयोजन किया जाना निश्चित हुआ है।

      उपरोक्त बैठक में प्रांत सचिव *श्री ललित पंत जी* एवं *सम्मानित प्रान्त पदाधिकारियों*  का सानिध्य हम सभी को प्राप्त होगा । इस बैठक में आगामी *28 एवं 29 अगस्त* को होने वाले *प्रशिक्षण वर्ग* की तैयारी के विषय में विस्तार से चर्चा की जाएगी । उक्त जानकारी भुवन गुण़वंत ने प्रदान की। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...