*जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र- देहरादून द्वारा ज्योति दिव्यांग स्कूल ऋषिकेश में कल आयोजित किया जाएगा दिव्यांगजन वैक्सीनेशन शिविर*
🚩 निःशुल्क दिव्यांगजन कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रथम एवं द्वितीय खुराक (आयु वर्ग 18 वर्ष से अधिक कोई भी आयु वर्ग के दिव्यांगजन)।
🚩 दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र पंजीकरण।
🚩 दिव्यांगजन कृत्रिम अंग आकलन एवं अति विकृति उपकरण मरम्मत।
दिनांक - 15 अगस्त प्रातः 10:30 बजे, दिन रविवार।
स्थल- ज्योति स्पेशल स्कूल,ऋषिकेश-उत्तराखंड ।
निवेदक- *दून डिफ्रेंटली एबल ट्रस्ट देहरादून एवं शीड्स ऑर्गेनाइजेशन एवं शुभांग सृजन ऑर्गेनाइजेशन।*
No comments:
Post a Comment