*महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान वंदना कटारिया ने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया: पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश*
*वंदना कटारिया को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर सम्मानित किया जाएगा:- सुरेश राठोर विधायक ज्वालापुर*
*हरिद्वार*/बहादराबाद 8 जुलाई ( कमल वर्मा नामदेव)
भारत की हॉकी महिलाओं टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने उत्तराखंड के साथ-साथ देश का पूरे विश्व में नाम किया है। रविवार को पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि वंदना कटारिया ने प्रदेश के साथ साथ देश का पूरे विश्व में नाम रोशन किया है। यह महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है इस शुभ अवसर पर जॉनी प्रधान,चमन प्रधान,अनिल सैनी,चुन्नीलाल रुहालकी,सुधीर कुमार,हिमांशु छात्रसंघ अध्यक्ष,अमित कुमार, शेखर कर्णवाल,अमित चोपडा, नीरज कुमार,मैन पाल सिंह और सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment