ई संवाद मैं बोले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

 भाजपा ही सैन्य हितो की सच्ची प्रहरी: जोशी


e-संवाद की इस चौथी श्रृखला कार्यक्रम


देहरादून 31 अगस्त ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)



सैन्य कल्याण हमारा संकल्प संवाद की इस चौथी श्रृंखला

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता उत्तराखंड सरकार  में कैबिनेट मंत्री सैन्य कल्याण व् ओद्योगिक विकास श्री गणेश जोशी ने कहा की 1964 में जनसंघ की एक कार्यशाला में भारत को आटोमेटिक पॉवर से सुस्सज्जित राष्ट्र की परिकल्पना की गयी थी जिसे दृढ इच्छा शक्ति के धनी स्व. प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा पोखरण विष्फोट कर दुनिया के सामने परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र होने का गौरव भारत को दिलाने का कार्य किया 

उन्होंने कहा सैनिक सम्मान की चिंता भाजपा करती है और इसी का नतीजा है कि सैनिक का बेटा आज प्रदेश का मुख्यमंत्री और सैन्य कल्याण मंत्री भी एक पूर्व सैनिक है। एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री है. यह सब केवल भाजपा में ही संभव है। कारगिल युद्ध से पहले हुए हर युद्द में हमने अपना भारत का भूभाग खोया किन्तु कारगिल युद्ध में पहली बार हमने अपनी खोयी जमीन दुश्मन से वापस ही नहीं ली, बल्कि दुश्मन को खदेड़ने का कार्य भी किया. और भारत की बढती शक्ति का उसे  एहसास भी कराया। पहले सेना के हाथ सरकार बांधकर रखती थी, लेकिन आज सेना को आतताईयो को खदेड़ने की आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर उनके अंजाम तक पहुचने की खुली छूट सरकार ने सेना को दे दी है। जिसका ये परिणाम हे की जम्मू कश्मीर में आये दिन सैनिक / अर्धसैनिक बलों पर होने वाली पत्थरबाजी व हमले समाप्त करने में सेना को कामयाबी मिली है। कारगिल युद्ध मैं शहीद हुए उनके परिजनों को पेट्रोल पम्प गैस एजेंसिया वितरित की गयी उनके परिवारों की सुरक्षा का   पूर्ण ध्यान रखती है। 

भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक शहीद के परिवार से १ व्योक्ति को उसकी योग्यतानुसार सरकारी नौकरी की घोषणा की गयी है। वर्षो पुरानी पूर्व सैनिको की वन रैंक वन पेंशन को भाजपा सरकार ने लागू किया सेना के मनोबल को उन्ल्चा उठाने का काम भाजपा ने किया उन्होंने कहा गलवान की घटना हो चाहे सर्जिकल स्ट्राइक में बंधक बनाये विंग कमांडर अभिनन्दन की रिहाई की अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर पडोसी देशो को प्रधानमंत्री मोदी के पराक्रम का लोहा मानते है.।  ऐसा ही हल्द्वानी में भी बनाने जा रहेहै रहे है.। हमारे अर्धसैनिक बल आन्तरिक बल आन्तरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नक्सलवाद, माओवाद व आतंकवादियों का सफाया करने में जुटे है। उनके लिए इ उनके परिवार के लिए सरकार स्वस्थ्य शिक्षा व् रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करा रही है।. पूर्व् सैनिको को 3 से 6 माह तक कंप्यूटर प्रशिक्षण लेकर उन्हें पुनः रोजगार की सरकार व्यवस्था कर रही है.।धारा 370 व 35 हटाने के बाद अब अगला लक्ष्य पीओके होगा तथा

1757 शहीदों के घरो तक सरकार शहीद सम्मान यात्रा के दौरान उनके घरो की मिटटी लाकर उनके परिजनों को उनके योगदान के लिए ताम्रपत्र देगी व् उस मिटटी से सैन्य धाम बनाया जायेगा। सैनिको पूर्व सैनिको को नगर पालिका नगर निगम में हाउस टेक्स में छुट दी गयी है अब यह छुट केंट बोर्ड में भी लागु कर दी गयी है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार जी ने कहा भारत वीर भूमि है आदि काल से वीरो ने विदेशी आतताइयो को उन्ही की भाषा में जवाब देते हुए नेस्तनाबूत करने का कार्य किया। अंग्रेजी हुकूमत मैं भी उत्तराखंड के वीरो की गाथा का उल्लेख हुआ है। अंग्रेजी सरकार में भी वीरता के लिए श्री गब्बर सिंह नेगी को विक्टोरिया क्रास से सम्मानित किया. यह उत्तराखंड का गौरव है।

 श्री कुलदीप कुमार जी ने भाजपा के द्वारा सेना व पूर्व सैनिको के हितो को ध्यान में रखकर चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ का भी उल्लेख किया.।

e-संवाद की इस चौथी श्रृखला का संचालन e-संवाद कार्यक्रम संयोजक श्री ज्योति प्रसाद गैरोला जी द्वारा किया गया।. इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक श्री अभिमन्यु कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, डा देवेन्द्र भसीन मधु भट्ट के साथ ही बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व् पूर्व सैनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...