अतिशीघ्र की जाये जन समस्याओं का निदान : अनिरूद्ध भाटी
भाजपा पार्षद दल ने एसएनए से भेंट कर की जन समस्याओं के निदान की मांग
हरिद्वार, 03 अगस्त (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
विभिन्न जन समस्याओं के समाधान हेतु भाजपा पार्षदों ने एमएनए की अनुपस्थिति में एसएनए तनवीर मारवाहा से भेंट कर समस्याओं के निदान की मांग की।
भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म के लिए अभ्यर्थियों को भटकना पड़ रहा है। उत्तराखण्ड आवास विकास परिषद से समन्वय बनाकर नगर निगम को पार्षदों के संयोजन में वार्डों में कैम्प का आयोजन करना चाहिए।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं जिनका क्रियान्वयन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है उनका लाभ शहर की जनता को मिलना चाहिए। भवन निर्माण व मरम्मत ऋण हेतु नगर निगम को अभियान चलाकर योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुपालन में पार्षदों के माध्यम से सभी वार्डों में संभावित कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम हेतु मास्क व सेनेटाजइर वितरण शीघ्र कराया जाये।
पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि लघु व्यापारियों के समस्याओं के निदान हेतु वेंडिंग जोन का सर्वे शीघ्र कराया जाये जिससे नगर निगम के सभी क्षेत्रों में वेंडिंग जोन की स्थापना की जा सके।
एसएनए तनवीर मारवाहा ने कहा कि पार्षदों की सभी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर पार्षद विनित जौली, शुभम मंदौला, सचिन अग्रवाल, नितिन शर्मा माणा, ललित सिंह रावत, अनिल वशिष्ठ, सुनीता शर्मा, विवेक उनियाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment