प्रेस विज्ञप्ति- 7-8-21ओलंपिक खेलों में हॉकी खेल में
दक्षिण अफ़्रीका
के खिलाफ हैट्रिक लगाकर भारत की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रोशनाबाद हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया के आवास पर आज उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने परिवारजनों को वंदना की इस बड़ी उपलब्धि पर पहुंचकर बधाई दी उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटी ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है उनके इस कार्य से हमारा सीना फक्र से चौड़ा हो गया है हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है इस ओलंपिक में हमारे देश के खिलाड़ियों ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है आज जब हम परिवार की बेटी के परिजनों का सम्मान कर रहे हैं ठीक इसी समय हमारे देश के होनहार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में देश को स्वर्ण पदक दिलाने का काम किया है यह हमारे लिए गर्व एवं खुशी करने के लिए ऐतिहासिक दिन है इस दौरान मुख्यरूप से संदीप गोयल ,रोहित साहू ,लव शर्मा, बिंदर पाल, डॉ जितेंद्र सिंह, सुशांत पाल सोहनवीर सिंह राणा, चमन चौहान, रविंद्र पाल, रोशन प्रधान ,यगदत्त शर्मा, नीतू पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment