हरिद्वार 17 सितंबर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार*)
सुप्रयास कल्याण समिति (रजि) शिक्षा प्रकल्प अंतर्गत एक बैठक 17-09-2021 चेतन ज्योति आश्रम में संस्था अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नाथ गौस्वामी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई तथा संचालन शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती हर्ष कालरा जी ने किया।*
*बैठक में शैक्षिक वर्ष 2021-22 हेतु आर्थिक रूप से अशक्त किन्तु प्रतिभावान छात्रों के प्राप्त आवेदनों पर इस शैक्षिक वर्ष का शैक्षिक व्यय वहन करने का निश्चय किया गया।*
*संस्था सचिव श्री रमेश जी रतूडी, श्री सोमित डे जी, सचिव (शिक्षा समिति) , डॉ अनिरुद्ध पोरवाल जी, श्रीमति कामना गोयलजी, श्रीमती बिन्दु बलूनी जी,द्वारा आवेदनपत्रों की जांच के तथ्यों को प्रस्तुत किया गया। जिसके आधार पर महामंत्री डॉ सत्यनारायण जी शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री कौशल किशोर जी मित्तल ,श्री पारेश्वर जी जोशी, श्री नीरज जी ममगाई, व श्री धीरज जी पचभैया द्वारा नियमानुसार सर्वसम्मति से निम्न 21 छात्रों का वित्तीय पोषण करने का निश्चय किया गया ।*
*चयनित छात्रों की सूची*:-
~~~~~~~~~~~~~~
*1-श्री शंकर जोशी , कक्षा 12 th*
*2- श्री पूजा राणा , कक्षा 12 th*
*3- कु. संजना, कक्षा 12 th*
*4-कु.लता वर्मा, कक्षा 12 th*
*5-कु.खुशी, कक्षा 12 th*
*6-कु.रिया सेन, कक्षा 12 th*
*7-कु. वैशाली सैनी, कक्षा 12 th*
*8-वंश गम्भीर, " 11th*
*9- अंजली कैंतुरा " 11th*
*10-हर्ष शर्मा " 11th*
*11-कु.आरती चंदेल। 10th*
*12-कु.कनक। " 10th*
*13कु. राखी शर्मा। 10th*
*14 सुमित सैनी। 10th*
*15कु. दीक्षा दत्ता 10th*
*16 कु.हिमांशी धीमान " 10th*
*17 सौरव पाण्डेय " 09th*
*18 ऋद्धि गम्भीर " 08th*
*19 स्नोहि गिरी। " 04 th*
*20 राखी ठाकुर " 02 nd*
*21 गुड्डी गिरी। " 02 nd*
*दिनांक20-09-2021,सोमवार से उपर्युक्त सभी छात्रों के विद्यालयों में लिखित सूचना प्रदान कर सभी के सहयोग से उनका शैक्षिक शुल्क बैंक चेक द्वारा जमा करवाना प्रारम्भ किया जाएगा।*
No comments:
Post a Comment