25 सितंबर को होगा 20 वा अस्थि विसर्जन कलश यात्रा का आयोजन

 विसर्जन यात्रा का आयोजन 

** 24 सितंबर को दिल्ली से चलकर हरिद्वार पहुंचेगी यात्रा


**  यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में बैठक अयोजित


हरिद्वार 3 सितंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार।)


श्री देवोत्थान सेवा समिति, उत्तराखंड प्रांत के तत्वावधान में निष्काम सेवा ट्रस्ट अग्रवाल सेवा सदन , भूपतवाला में देश की राजधानी दिल्ली से 24 सितम्बर 2021 शुक्रवार को संचालित 20 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा के आगमन और 25 सितम्बर 2021शनिवार को कनखल स्थित सतीघाट पर विसर्जन को लेकर चर्चा की गई।प्रांत प्रमुख पं.राजीव तुम्बडिया ने कहा कि  हरिद्वार में अस्थि कलश विसर्जन यात्रा पर संतों-महंतों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल में भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए करीब 100 भक्तो के काफिले में सभी को मास्क की अनिवार्यता व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा, पिछले 19 वर्षों से इस यात्रा का संचालन करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष  अनिल नरेन्द्र एवं आदित्य नरेन्द्र का भव्य स्वागत किया जाएगा।विगत वर्षों में अब तक 1,41,685 (एक लाख, इकतालीस हजार,छह सौ पिच्चासी) हुतात्माओ का इनके सानिध्य में विधिवत वैदिक रीति से विसर्जन हुआ है।पुण्यदायी अभियान सेवा समिति के संरक्षक  रविन्द्र गोयल ने कहा,कि 25 सितम्बर 2021 शनिवार को यात्रा प्रातः 9 बजे निष्काम सेवा ट्रस्ट अग्रवाल सेवा सदन भूपतवाला से प्रारंभ होगी खडखडी, भीमगौडा, दिल्ली ऋषिकेश रोड, शंकराचार्य चौक होती हुई कनखल के सतीघाट दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। जहां समस्त अस्थि कलशो का 100 किलो दूध की धारा व वैदिक रीति के अनुसार विसर्जन होगा। उन्होंने कहा, कि कार्यक्रम में कई संतो महंतों के साथ कई नेताओं व उच्चाधिकारियों का भी आगमन होगा। राष्ट्रीय महामंत्री विजय शर्मा ने इसकी सहमति प्रदान की। बैठक की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय महामंत्री विजय शर्मा ने की। बैठक में सह प्रांत प्रमुख उमेश कौशिक,पं.अवधेश शर्मा,पुण्यदायी अभियान सेवा समिति के  अवनीश गोयल, राजीव निशाना, योगेन्द्र सिंह मान, मुकेश शर्मा, संदीप शर्मा, किशनलाल गोयल,नमन शर्मा, शुभांगी शर्मा, रोहित शर्मा आदि मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...