9 नवंबर तक तीन स्मार्ट वेल्डिंग जोन किए जाएंगे विकसित

 *हरिद्वार  23 सितंबर,( वीरेंद्र् 



शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)* रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 को क्रियान्वित करते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा कुंभ मेला कंट्रोल रूम के सभागार में फेरी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने की, संचालन कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना ने किया। बैठक के मुद्दें नियम अनुसार प्रस्तुतीकरण सिटी मेंशन परियोजना अधिकारी अंकित रमोला, लिपिक वेदपाल सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेषित किया। फेरी समिति की बैठक में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अपने रचनात्मक सुझाव, प्रतिवेदन व शहर के सौन्दर्यकरण के लिए प्रस्ताव प्रेषित किये। फेरी समिति की बैठक में लक्ष्य निर्धारित किया गया 09 नवंबर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर तीन स्मार्ट वेंडिंग जॉन और विकसित किये जायेंगे। प्रथम 600 की क्षमता का रोड़ी बेलवाला में सौ महिला वेंडरों के लिए आरक्षित कर पिंक वेंडिंग जोन के रूप में लघु व्यापारियों को कारोबार संचालन की अनुमति के साथ, दूसरा वेंडिंग जोन भगत सिंह चौक सेक्टर 2 बैरियल, तीसरा वेंडिंग जोन पुल जटवाड़ा मूलभूत सुविधाओं के साथ विकसित किए जाएंगे और 09 नवंबर 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लोकार्पण व उद्घाटन किया जाना भी प्रस्तावित किया, साथ ही और नए तीन वेंडिंग ज़ोन फरवरी 2022 तक विकसित करने के लिए दूसरे चरण में उत्तरी हरिद्वार के 03 अतिरिकित वेंडिंग जोन जिसमें भारत माता मंदिर, पुराना आर.टी.ओ चौक एक तरफा पावन धाम, सुखी नदी तथा दुधाधारी चौक तिराहे तक वेंडिंग जोन को विकसित करने के निर्णय भी लिया और 09 वेंडिंग जोन जिसमे रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे वाल्मीकि चौक से भीमगोडा बैरियल देवपुरा चौराहे तक वहीं सी.सी.आर कंट्रोल रूम के पास 09 वेंडिंग जोन सर्वसम्मति से पास कर घोषित किये है जिनके विकल्प रूप में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों चयनित जगहों पर कारोबार की अनुमति भी दी गयी, जिसमे डूडा कार्यालय से ब्रह्मपुरी मार्ग व भल्ला कॉलेज स्टेडियम के समीप नगर निगम टाउन हॉल के किनारे तथा सी.सी.आर के स्ट्रीट वेंडरो को नेशनल हाईवे फ्लाईओवर के नीचे दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग के समीप वैकल्पिक व्यवस्ता के रूप में कारोबारी अनुमति विकसित करने के निर्णय लिए।


इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में मुख्यमंत्री सहायता समूह योजना को क्रियान्वित करते हुए महिला स्ट्रीट वेंडर को प्रोत्साहित करने की इस योजना के तहत रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पिंक वेंडिंग जोन का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है, 09 नवंबर 22 वें राज्य स्थापना दिवस पर महिला मंडल को प्राथमिकता के आधार पर वेंडिंग जोन के रूप में कारोबार की अनुमति दी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा अभी 15 वेंडिंग जोनों में से तीन वेंडिंग जोन का कार्य  तीव्रगति से प्रारंभ कर दिया गया है और उत्तरी हरिद्वार के तीन अतिरिक्त वेंडिंग जोन राष्ट्रीय रेडी पटरी आजीविका मिशन के तहत टेंडर प्रक्रिया अपनाकर प्रारंभ किए जाएंगे।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को दोहराते चले आ रहे हैं आज फेरी समिति की बैठक के माध्यम से जो भी निर्णय लिए गए हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, रेड़ी पटरी आजीविका मिशन, उत्तराखंड फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सर्वप्रथम रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में वेंडिंग जोन में स्थापित करने की प्रक्रिया के क्रियान्वयन की लक्ष्य पूर्ति के साथ निर्धारित किया गया है, आने वाले दिनों में सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी व्यवस्थित होकर कारोबारी अनुमति के साथ नगर निगम प्रशासन की निगरानी में बिना उत्पीड़न के अपना स्वतंत्र कारोबार कर सकेंगे।


फेरी समिति के बैठक में सहायक नगर आयुक्स तनवीर सिंग मारवाह, पुलिस प्रशासन से इंस्पेक्टर राकेश सिंह, यातायात टीआई अखिलेश कुमार, माधवानंद जोशी (विकास प्रधिकरण), 

रेडी पटरी संगठन के प्रतिनिधियों तस्लीम अहमद, कमल सिंह, आशा कश्यप आदि मनोज मंडल, मंजुल सिंह तोमर, राजेन्द्र सहित लघु व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष चोखेलाल ने भी अपना पक्ष रखते हुए प्रतिवेदन दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सत्य साई सेवा समिति ने कुष्ठ आश्रम में वितरित की भोजन सामग्री

हरिद्वार 21अक्टूबर,. श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार, द्वारा  श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किय...