आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

 उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर, हर्रावाला द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ;-

 देहरादून 3 सितंबर (जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)



आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्णय एवं माननीय कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के निर्देशन में आज उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर हररावाला द्वारा , आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं इम्यूनिटी बूस्टर औषधि वितरण कार्यक्रम  किया गया। इस कड़ी में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं स्वास्थ्य शिविर, स्कूली बच्चों को जागरूकता कार्यक्रम,कोविड से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम इम्यूनिटी बूस्टर ओजस क्वाथ एवं अणु तेल वितरण तथा छोटे बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन आदि संस्कार किए जाएंगे। आज मुख्य परिसर हर्रावाला से परिसर निदेशक प्रोफेसर राधावल्लभ सती ने विभिन्न चिकित्सकों एवं अधिकारियों, शिक्षक गण, छात्रों की उपस्थिति में परिसर से स्वास्थ्य परीक्षण टीम को एंबुलेंस सहित रवाना किया। इस अवसर पर प्रो० प्रोफेसर सती ने कहा कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर का जन सामान्य के बीच आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करने के लिए करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों की प्रस्तावित है,जिसको उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर द्वारा  गोद लिए गए गांव मैं करोना बीमारी से बचाव के लिए जागरुकता एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया तथा स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वेदिक औषधि विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित ओजस क्वाथ का वितरण किया गया, आज के कार्यक्रम में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर  डॉ० राजीव कुरेले चंद्र, डा० नवीन चंद्र जोशी,  चीफ फार्मासिस्ट श्री विवेक तिवारी जी,  राजेंद्र सेमवाल जी, अरविंद कुमार, मेडिकल स्टूडेंट दीपक यादव, राहुल यादव, करण त्यागी, अनिल तिवारी, आचरण जैन अरुणेंद्र कुमारआदि छात्रों ने सहभाग किया। इस अवसर पर गांव के पार्षद श्री विनोद कुमार जी ने सहयोग प्रदान किया तथा मीना देवी, ज्ञानती देवी मुरलीधर, योगेश, बबीता, कविता आदि गांव के लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...