*विधानसभा भगवानपुर सिकरोड़ा गांव में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश को लगातार मिल रहा है मुस्लिम समाज का समर्थन,बुजुर्गों ने पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सुबोध राकेश को दिया आशीर्वाद, सर्व समाज चाह रहे हैं भगवानपुर विधानसभा सीट का हो परिवर्तन*
*भगवानपुर! 30 सितंबर(
कमल वर्मा नामदेव संवाददाता भगवानपुर गोविंद कृपा )विधानसभा भगवानपुर क्षेत्र के गांव सिकरोड़ा गांव में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश का समर्थन किया। कहा कि भगवानपुर विधानसभा में इस बार परिवर्तन हो सभी यही चाह रहे हैं। विधानसभा में कोई विकास कार्य खास नहीं हुए हैं कहने के बावजूद भी विकास नहीं हो पाया। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि विकास करना ही मेरी प्राथमिकता रही है सुबोध राकेश ने कहा हर वर्ग को साथ लेकर विकास की डोर से जोड़ा जाएगा इस शुभ अवसर पर राव अली अहमद खाँ,राव जुनैद खाँ,राव अली बहादुर,राव सदाकत खाँ,राव फारुख खाँ,वसीम कुरेशी,मुस्ता कुरेशी,राव सउद खाँ, राव इकबाल,राव आतिफ,राव नोशेर खाँ,सैय्यद गय्यूर शाह,राव सब्बू,राव सईद,राव नबाब,राव सऊद,फिरोज,राव राशिद नम्बरदार,इरफान ठेकेदार,अय्युब ठेकेदार,रागीब अली,राव शाहाबाज राणा,राव जीशान,सय्यद,मुकीम शाह,मुनेश कुमार,रिकू पाल,मेनपाल सिंह,शिवा,और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment