सक्षम के पदाधिकारियों का पौड़ी में हुआ भव्य स्वागत

 पौड़ी 2 सितम्बर 





 सर्किट हाउस पौड़ी में सक्षम जिला पौड़ी द्वारा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सक्षम पौड़ी नियुक्त होने पर पहली बार पौड़ी पहुंचे  पर सक्षम के जिलाध्यक्ष डॉक्टर बलवंत सिंह नेगी जी का आज सर्किट हाउस में स्वागत किया गया साथ ही प्रांत से महिला सह प्रमुख श्रीमती पिंकी बिष्ट का  व जिला रोजगार प्रमुख श्रीमती राधा देवी जी का भी आज  सर्किट हाउस पौड़ी में सक्षम पौड़ी इकाई द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।  जिला सचिव रविंद्र सिंह रावत जी द्वारा सभी का दायित्व सहित परिचय कराया गया । इससे पहले हमारे प्रांत पदाधिकारी जिनमें प्रांत सचिव श्रीमान ललित पंत जी का एवं सह सचिव श्रीमान कपिल रतूड़ी जी का विशेष आभार ब्यक्त अरते है जिन्होने हम छोट कार्यकर्ताओं पर अपना विश्वास व्यक्त किया इसके लिए हम प्रांत के प्रभारी श्रीमान राम जी का भी हार्दिक धन्यवाद करते हैं आप लोगों के सहयोग और जो विश्वास हम पर पैदा किया है इसके लिए आपका आभारी हैं प्रांत के सहयोग से हमें सक्षम में सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है इसके लिए हम प्रांत का धन्यवाद प्रकट करते हैं इसी क्रम में श्रीमती नीलम जी जिला पौड़ी महिला प्रमुख  सक्षम  ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन  स्वागत व्यक्त किया इसी बीच में प्रांत की महिला सह  प्रमुख श्रीमती पिंकी बेस्ट  ने आगामी दिवस श्रीनगर में गढ़वाल मंडल प्रशिक्षण  शिविर आयोजित किए जाने के सब़ंध में बताया, श्रीमती राधा देवी जिला रोजगार प्रमुख पौड़ी ने भी अपने विचार रखें,  इसी कड़ी में जिला कार्यालय प्रमुख एडवोकेट हिमांशु नेगी ने सभी का स्वागत करते हुए दिव्यांग सेवा हेतु एक फंड की व्यवस्था होने के विषय में अपने विचार रखें,  

 अपने अध्यक्षीय उद्बोधन ने डॉ0 बी0एस0 नेगी जी ने कहा कि परिवार के रूप में सक्षम एक सेवा का संगठन है हम कोई राजनीतिक नहीं है केवल इमानदारी से  दिव्यांग की सेवा के लिए हम समर्पित हैं ,  इस से पहले अध्यक्ष जी द्वारा प्रांत प्रभारी श्रीमान राम मिश्र जी प्रदेश प्रांत सचिव श्रीमान ललित पंत जी प्रांत सह सचिव श्रीमान कपिल रतूड़ी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। अपने उद्बोधन में सभी का दायित्वधारी सेवकों से दिव्यांग जनों की सेवा के लिए  समर्पित हो जाएं व सभी को साथ लेकर समस्त मंडलों के कार्यकारिणी गठित करने कहा है । और टीम भावना से कार्य करें । उन्होंने थर्ड जेंडर को साथ लेने को कहा है । समाज में जो भी सम्मानित समृद्ध लोग है और जन सेवा करना चाहते हैं हमारे लोग उनके पास नहीं पहुंच पाते हैं उन लोगों की पहचान कर उन लोगों के पास पहुंचकर हमें सहयोग लेना चाहिए और अंत में उन्होंने कहा की सक्षम एक जनसेवा का दिव्या को खासकर दिव्यांगों  की सेवा का ही मात्र संगठन है । इस संगठन में हमें अपने तन मन धन से सेवा प्रदान करनी है । और अंत में उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...