हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार /शाहपुर 28 सितंबर (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण )हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा के निकट रूबराज पैलेस में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयंसहाय।ता समूह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में  स्वयंसहायता समूहों को कुल 84 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि देने की घोषणा की और इससे सम्बन्धित चेक भी वितरित किये। कोरोना काल में समूहों द्वारा बैंकों से लिए गए कर्ज का ब्याज (24 करोड़ रुपये से अधिक) सरकार दे रही है। साथ ही, प्रत्येक समूह को छह महीने तक दो हज़ार रुपये कुल दो किश्तों में दिए जा रहे हैं और प्रत्येक क्लस्टर को पाँच लाख रुपये की एकमुश्त सहायता राशि भी चेक के माध्यम से बाँटी जा रही है ताकि ग्रामीण स्तर पर पूँजी निर्माण का यह मिशन कोरोना काल में हुई आर्थिक हानि का सामना कर सकें और हमारी माताएं बहनें गाँव की आर्थिक तरक्की में बढ़ चढ़ कर भागेदारी करती रहें। समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री का स्वागत विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, सुरेश राठोर , संजय संजय ,गुप्ता प्रदीप बत्रा ,देशराज  कर्णवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह जिला भाजपा के पदाधिकारियों एवं मोड़ चुके अध्यक्षों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिए कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधायक स्वामी यतिश्वरानंद मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।







No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...